Waheeda Rehman Films: 'कागज के फूल' से लेकर 'रंग दे बसंती' तक, इन फिल्मों से 'सिनेमा की शान' बनीं वहीदा रहमान
Waheeda Rehman Films वहीदा रहमान हिंदी सिनेमाई जगत की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उम्दा परफॉर्मेंस के जरिये उन्होंने काफी योदगान दिया है। यह उस योगदान का ही नतीजा है कि उन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीदा रहमान की फिल्मों को देखना आज भी लोग पसंद करते हैं। एक नजर डालेंगे उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस वाली फिल्मों पर।
नई दिल्ली, जेएनएन। Best Films of Waheeda Rehman: लीजेंड्री एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rahman) को दादासाहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दादासाहब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने का एलान किया है। यह सम्मान देने के साथ ही अनुराग ठाकुर ने उनके काम की तारीफ भी की।
अनुराग ठाकुर ने की वहीदा रहमान की तारीफ
वहीदा रहमान ने एक लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। उन्होंने 'प्यासा', 'कागज के फूल', 'चौदहवीं का चांद' जैसी कई फिल्मों में शानदार और बेजोड़ अभिनय किया है। उनके काम की तारीफ में अनुराग ठाकुर ने लिखा-वहीदा जी को उनके रोल के लिए सराहा गया। इनमें खास तौर से प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, साहेब बिवी और गुलाम, गाइड, खामौशी जैसी फिल्में शामिल हैं। अपने पांच दशक के करियर में उन्होंने हर किरदार को परफेक्शन के साथ निभाया, जिसकी वजह से रेश्मा और शेरा के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला।
उन्होंने आगे लिखा, ''पद्मश्री और पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित, वहीदा जी ने भारतीय नारी के डेडिकेशन, कमिटमेंट और ताकत का ऐसा उदाहरण दिया है, जो अपनी मेहनत के बल पर प्रोफेशनल एक्सीलेंस अचीव कर सकती हैं।''