Move to Jagran APP

Brahmastra: 16 सितंबर को सिर्फ 75 रुपये में देखें रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र', ऑनलाइन ऐसे बुक करें टिकट

Watch Brahmastra Just For Rupee 75 आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके एक हफ्ते बाद आप ब्रह्मास्त्र को सिर्फ 75 रुपये में देख सकते हैं यहां पढ़ें कैसे बुक करें टिकट...

By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 05:21 PM (IST)
Hero Image
Watch Ranbir kapoor Alia bhatt Brahmastra on September 16 for just Rs 75
नई दिल्ली, जेएनएन। क्या आपने कभी किसी मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 75 रुपये में फिल्म देखने की कल्पना की है? अब मल्टीप्लेक्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे सच करने की तैयारी कर ली है। सिनेमा दिवस के अवसर पर, एमएआई देशभर में 4000 स्क्रीन्स पर केवल 75 रुपये में आपको मूवी देखने का मौका दे रहा है। मल्टीप्लेक्स में टिकट की दर 300 रुपये से 500 रुपये के बीच होती है। अगर आप स्पेशल सीटों पर लेटकर शो देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1000 से लेकर 1500 रुपये तक की कीमत चुकानी पड़ती है।

16 सितंबर को सिर्फ 75 रुपये में देखें ब्रह्मास्त्र

दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) और देशभर के सिनेमाघर मालिकों ने मिलकर यह फैसला लिया है। थिएटर मालिकों ने 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर फिल्मों के टिकट की कीमत 75 रुपये करने का ऐलान किया है। तो अब शुक्रवार, 16 सितंबर को आपको कोई भी फिल्म देखनी है तो उसके लिए टिकट अमाउंट के तौर पर आपको सिर्फ 75 रुपये चुकाने होंगे। तो जिनकी भी हसरत थी, ब्रह्मास्त्र को कम पैसे में देखने की उनकी तमन्ना जल्द पूरी होने वाली है।

आप 16 सितंबर के लिए एडवांस में ऑनलाइन टिकट ऐसे बुक कर सकते हैं

पीवीआर या वेव जैसे नजदीकी थिएटर की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपने शहर का चयन करें।

अपने एरिया में नजदीकी थिएटर का चयन करें। फिर समय चुनें और आखिर में पेमेंट करके अपनी सीट कंफर्म करें। टिकट, बुक माय शो, पेटीएम और अन्य वेबसाइटों जैसे थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी बुक किए जा सकते हैं। बता दें कि 16 सितंबर से पहले MAI ऑफर के बारे में और अपडेट शेयर करेगी।

ब्रह्मास्त्र को होगा फायदा

देशभर में फिर से सिनेमाघर खुलने की खुशी में इस उत्सव को मनाया जा रहा है। जहां 4000 थिएटर में 16 सितंबर को सबसे कम रेट में फिल्में दिखाई जाएंगी। यह उन लोगों को भी धन्यवाद कहने का तरीका है जिन्होंने कोरोना काल के बाद मूवी हॉल का रुख किया। इस ऐलान का फायदा 9 सितंबर को रिलीज हो रही आलिया-रणबीर की ब्रह्मास्त्र को होगा। इसके अलावा 16 सितंबर को सरोज का रिश्ता और जहां चार यार रिलीज हो रही हैं।