इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर्स का नहीं होता उचित सम्मान: सुनील शेट्टी
एक्टर-प्रोड्यूसर सुनील शेट्टी भी निर्देशक विनोद कापड़ी की फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। बतौर प्रोड्यूसर सुनील शेट्टी को लगता है कि फिल्ममेकिंग बहुत चुनौतिपूर्ण काम होता है, इसलिए फिल्ममेकर्स का और ज्यादा सम्मान होना चाहिए।
By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 27 Jun 2015 03:09 PM (IST)
मुंबई। एक्टर-प्रोड्यूसर सुनील शेट्टी भी निर्देशक विनोद कापड़ी की फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। बतौर प्रोड्यूसर सुनील शेट्टी को लगता है कि फिल्ममेकिंग बहुत चुनौतिपूर्ण काम होता है, इसलिए फिल्ममेकर्स का और ज्यादा सम्मान होना चाहिए।
अपने सौतेले बेटे के साथ कहां घूम रही हैं करीना कपूर? विनोद कापड़ी की बीते शुक्रवार को रिलीज फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' एक सामाजिक व्यंग्य है। इस फिल्म में गांव का दबंग व्यक्ति एक लड़के पर भैंस से बलात्कार का इल्जाम लगा देता है। इसके बाद पंचायत इस लड़के को भैंस से शादी करने का फरमान सुना देती है।तो ये पॉप स्टार बन गई हैं दुनिया की सबसे सेक्सी वेजीटेरियन
सुनील कहते हैं, 'फिल्म के साथ कलाकारों और निर्देशक का जुड़ाव होता है, ये अच्छी बात है। लेकिन फिल्म के साथ प्रोड्यूसर का सबसे गहरा रिश्ता होता है। वह शख्स फिल्म पर मोटी रकम लगाता है। कई बार तो फिल्म प्रोड्यूस को अपना घर तक बेचना पड़ता है। इसलिए मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर्स को उचित सम्मान नहीं मिलता है।'जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली से फिर हो सकती है पूछताछ
वह आगे कहते हैं, 'हमें प्रोड्यूसर्स का पूरा सम्मान करना चाहिए, क्योंकि अगर फिल्म को कोई नुकसान होता है तो उसे प्रोड्यूसर्स ही उठाता है। एक्टर और डायरेक्टर तो अपना काम करके निकल जाते हैं।' बता दें कि सुनील शेट्टी इंडस्ट्री में लंबे समय से प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रहे हैं। उन्होंने 'खेल', 'रक्त', 'ईएमआई' और 'लूट' जैसी फिल्मों को को-प्रोड्यूस कर चुके हैं।