Move to Jagran APP

सचिन-सीमा पर फिल्म बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस ला रहा Lawrence Bishnoi पर वेब सीरीज, कौन होगा लीड एक्टर?

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान (Salman Khan) पर हमले का डर और बढ़ गया है। लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। अब सलमान खान को मारने की साजिश रची जा रही है। अब हाल ही में एक प्रोडक्शन हाउस ने लॉरेंस पर वेब सीरीज बनाने की बात कही है।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 19 Oct 2024 10:41 AM (IST)
Hero Image
लॉरेंस बिश्नोई पर जल्द बनेगी वेब सीरीज
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हाल ही में राजनेता बाबा सिद्दीकी की कथित हत्या के बाद से सुर्खियों में है। इसके बाद से अभिनेता सलमान खान को ताजा धमकियां देने के मामले में भी उसका नाम आ चुका है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड बहुत जल्द बिश्नोई पर एक वेब सीरीज बनाने वाला है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने ये बीड़ा उठाया है। इसका नाम लॉरेंस - ए गैंगस्टर स्टोरी (Lawrence- A Gangster Story) होगा। सीरीज में लॉरेंस बिश्नोई की कहानी दिखाई जाएगी जिनका नाम कई सारी कंट्रोवर्सीज में आ चुका है।

क्या होगी फिल्म की कहानी?

सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्में बनाने के लिए मशहूर,जानी फायर फॉक्स का लक्ष्य लॉरेंस बिश्नोई के इर्द-गिर्द एक मनोरंजक और सच्ची कहानी पेश करना है। आगामी वेब सीरीज पूरी तरह से उसकी जिंदगी के विवादों और वह कैसे एक कुख्यात गैंगस्टर बना इस पर बेस्ड होगी। लॉरेंस बिश्नोई का नाम कई कंट्रोवर्सीज और अक्सर भयानक घटनाओं से जुड़ा रहा है। इस सीरीज का उद्देश्य आपराधिक दुनिया में उसके प्रवेश और उसके नेटवर्क और प्रभाव कैसे बढ़े हैं इसकी जानकारी देना है। लॉरेंस बिश्नोई कौन सा एक्टर निभाएगा इसकी जानकारी दिवाली के बाद फर्स्ट पोस्ट रिवील के साथ की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से नहीं होगी Salman Khan की छुट्टी, लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच शूट पर लौटे 'सिकंदर'

कौन सा प्रोडक्शन हाउस बना रहा फिल्म

जानी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस इससे पहले ए टेलर मर्डर स्टोरी जैसे प्रोजक्ट्स की घोषणा की थी जिसकी कहानी उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है। इसके अलावा वो सचिन और सीमा की अनूठी कहानी पर कराची टू नोएडा भी ला रहे हैं।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

लॉरेंस बिश्नोई पिछले दो साल में 3 बड़ी हत्याओं के मामले में न सिर्फ इंडिया बल्कि कनाडा की पुलिस के भी रडार पर है। वह पंजाब के फिरोजपुर जिले का रहने वाला है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद लॉरेंस आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ आया। यही से पंजाब यूनिवर्सिटी के डीएवी कॉलेज से उसे छात्र राजनीति का चस्का लगा। लॉरेंस बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखता है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी गोल्डी बराड़ के अलावा उसका हाथ सामने आया था।

यह भी पढ़ें: Salman Khan को मारने के लिए Lawrence से सुपारी लेने वाला सुक्खा 4 दिन की हिरासत में, कर रहा था फार्महाउस की रेकी