सस्पेंस से भरपूर 'Sikandar ka Muqaddar' रिलीज के लिए तैयार, चोरी के आगे की कहानी कहती है फिल्म
फिल्म सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ था। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही लग रहा है कि ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है। फिल्म को 29 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इससे पहले हमारे संवाददाता ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी से बातचीत की जिन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर बात की।
महेन्द्र पाण्डेय, लखनऊ। कुछ फिल्मों में चोरी की एक कहानी होती है, किंतु कुछ फिल्में चोर के किरदार पर आधारित होती हैं। ऐसी ही एक कहानी है "सिकंदर का मुकद्दर"। यह कहानी चोरी से काफी आगे तक जाती है। इसमें इन्वेस्टिगेशन है, थ्रिलर और सस्पेंस का भी भरपूर संगम है। 'सिकंदर का मुकद्दर' में तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी मुख्य किरदार के तौर पर नजर आएंगे। इस फिल्म को 29 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
हाल ही में जागरण संवाददाता ने दोनों कलाकारों से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने इस फिल्म के साथ सिनेमा-ओटीटी और लखनऊ पर बहुत सारी बातें कीं।
फिल्म के नाम को लेकर तमन्ना ने क्या कहा?
तमन्ना से सवाल किया गया कि साल 1978 में अमिताभ बच्चन की फिल्म आई थी 'मुकद्दर का सिकंदर'। आपकी फिल्म है 'सिकंदर का मुकद्दर'। क्या नाम के साथ इसकी कहानी भी उल्टी है? इस पर जवाब देते हुए तमन्ना बोलीं,'वह फिल्म अलग थी और यह अलग है। जब यह फिल्म देखेंगे तो इसका टाइटल समझ जाएंगे। सिकंदर अविनाश के किरदार का नाम है।'यह भी पढ़ें: तीन EX ब्वॉयफ्रेंड्स से बेइंतहा नफरत करती हैं Tamannaah Bhatia, कहा- 'कुछ लोग इसके लायक हैं'
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी 60 करोड़ के हीरे की चोरी पर आधारित है। इस पर बात करते हुए तमन्ना ने बताया कि फिल्म आपको चोरी से आगे की यात्रा कराएगी। इसकी कहानी ऐसी है कि जब इसे देखना शुरू करेंगे तो खत्म करने से पहले उठ नहीं पाएंगे।