Move to Jagran APP

Welcome 3: विवादों में घिरी अक्षय कुमार की वेलकम 3, मेकर्स पर लगे गंभीर आरोप, FWICE ने की शूटिंग रोकने की अपील

Akshay Kumar film Welcome to the Jungle Controversy अक्षय कुमार दिशा पाटनी और रवीना टंडन स्टारर वेलकम 3 का हाल ही में प्रोमो रिलीज किया गया था। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ- साथ पूरी स्टार कास्ट से पर्दा उठा दिया गया। वेलकम 3 के बढ़ते काम के बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने अब अड़ंगा लगा दिया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 12 Sep 2023 10:44 AM (IST)
Hero Image
Akshay Kumar film Welcome to the Jungle Instagram Image
नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar film Welcome to the Jungle Controversy: अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 3 चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म की रिलीज का एलान किया गया और पूरी स्टार कास्ट से रुबरू करवाया गया। वहीं, अब वेलकम 3 पर मुसीबतों के बादल मंडराने लगे है। बात इतनी बढ़ गई है कि फिल्म की शूटिंग रोकने तक पहुंच गई है।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने वेलकम 3 के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला पर वर्कर्स को भुगतान न करने के आरोप लगाए है। इसके साथ ही फेडरेशन ने अक्षय कुमार और दिशा पाटनी समेत वेलकम 3 की पूरी स्टार कास्ट से शूटिंग शुरू न करने की अपील की है।

फिरोज नाडियाडवाला पर लगे ये आरोप

अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को वेलकम 3 का टीजर जारी किया था। इसके चंद दिनों बाद फिल्म इस विवाद में घिर गई है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, FWICE ने फिरोज नाडियाडवाला पर वेलकम 2 के टेक्नीशियंस का बकाया न चुकाने के आरोप लगाए है। फेडरेशन के अनुसार, फिरोज ने पहले टेक्नीशियंस को 4 करोड़ देने की बात कही थी, जिसे बाद में उन्होंने 2 करोड़ कर दिया। वहीं, जब चेक को बैंक में जमा कराया गया तो उन्होंने पेमेंट भी रोक दी।

शूटिंग नहीं करने देंगे शुरू

FWICE की मांग है कि जब तक फिरोज नाडियाडवाला जब तक 2 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर देते, तब तक वेलकम 3 की शूटिंग शुरू नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने फिल्म की स्टार कास्ट से भी मदद मांगी है। FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, "हमने अक्षय कुमार और दिशा पाटनी समेत फिल्म के बाकी स्टार्स को जानकारी दे दी है कि फिरोज नाडियाडवाला पर भुगतान न चुकाने की वजह से फेडरेशन ने नॉन-कोऑपरेशन जारी कर दिया है, और उन्हें तब तक फिल्म की शूटिंग नहीं करनी चाहिए जब तक कि टेक्नीशियंस को 2 करोड़ का भुगतान नहीं कर दिया जाता।"

जिद्द पर अड़ा फेडरेशन

उन्होंने आगे कहा, "फिरोज नाडियाडवाला ने 2015 में वेलकम 2 के टेक्नीशियंस को भुगतान किया था और ये रकम लगभग 4 करोड़ रुपये थी, जिसे बाद में घटाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया गया था। हालांकि, चेक जमा करने के बाद फिरोज ने उसे भी रोक दिया। हमने 2015 में नॉन- कोऑपरेशन जारी किया था, लेकिन अब इसे लागू करेंगे, क्योंकि उन्होंने आखिरकार अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। वो जब तक बकाया चुकता नहीं कर देंगे तक जब हम उन्हें शूटिंग शुरू नहीं करने देंगे।"  

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)