Move to Jagran APP

Welcome 3: आखिर अक्षय कुमार की फिल्म से अनिल कपूर क्यों हुए रिप्लेस ? 'मजनू भाई' के बाहर होने की वजह आई सामने

Anil Kapoor Replaced In Welcome 3 साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म वेलकम का तीसरा पार्ट आने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने वेलकम 3 का एलान किया था। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार भी शामिल होंगे लेकिन नाना पाटेकर और अनिल कपूर नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह संजय दत्त और अरशद वारसी मजनू भाई और उदय भाई के किरदार में नजर आएंगे।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 22 Aug 2023 01:26 PM (IST)
Hero Image
Anil Kapoor, Nana Patekar, Akshay Kumar Instagram Image
नई दिल्ली, जेएनएन। Anil Kapoor Replaced In Welcome 3: साल 2007 में आई कॉमेडी फिल्म वेलकम ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। फिल्म के कैरेक्टर मजनू भाई और उदय भाई के किरदार आइकोनिक बन गए।

फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स साल 2015 में वेलकम 2 लेकर आए, लेकिन ये पहले पार्ट जैसा जादू नहीं दिखा पाई। वेलकम 2 में अनिल कपूर और नाना पाटेकर तो शामिल थे, लेकिन अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम ने ली थी और वो राजीव वाला जादू बिखेर पाने में असफल साबित हुए।

नाना पाटेकर और अनिल कपूर हुए आउट

वहीं, कुछ दिनों पहले वेलकम 3 की घोषणा हुई है। फिल्म के मेकर्स ने वेलकम टू द जंगल के नाम से अगली फ्रेंचाइजी का एलान किया, जो क्रिसमस 2024 में रिलीज होगी। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार भी शामिल होंगे, लेकिन नाना पाटेकर और अनिल कपूर नजर नहीं आएंगे।

क्यों बाहर हुए अनिल कपूर

वेलकम 3 में अक्षय कुमार के साथ उदय भाई का किरदार संजय दत्त और मजनू भाई का रोल अरशद वारसी निभाएंगे, क्योंकि वेलकम 3 का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। अब अनिल कपूर के फिल्म में न शामिल होने के पीछे का कारण सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल कपूर की महंगी फीस के कारण मेकर्स को न चाहते हुए भी पीछे हटना पड़ा।

मेकर्स को लगा झटका

बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, सूत्र के हवाले से बताया गया, "अनिल कपूर और नाना पाटेकर के बिना वेलकम नहीं हो सकती। उन्हें सबसे पहले फिल्म की पेशकश की गई थी, लेकिन बातचीत असफल हो गई। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को तब झटका लगा जब अनिल कपूर ने वेलकम 3 के लिए 18 करोड़ रुपये की मांग की।”

अक्षय ने की साथ लाने की कोशिश

सूत्र ने आगे कहा, "अनिल को लगा कि मजनू की वजह से वेलकम एक बड़ी फिल्म है और तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार के शामिल होने से फिल्म और बड़ी हो जाएगी। उन्हें लगा कि वो जो पैसे मांग रहे हैं वो उसके हकदार हैं, क्योंकि तीसरा पार्ट भारत में 300 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी। उन्होंने अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन जब फिरोज ने इनकार कर दिया, तो अपनी मर्जी से फिल्म से बाहर हो गए। अक्षय कुमार ने भी हस्तक्षेप करने और अनिल को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अनिल 18 करोड़ रुपये की फीस वाली अपनी बात पर अड़े रहे।”