'Welcome 3 मैं नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना तो सोच भी नहीं सकता', 'वेलकम' डारेक्टर अनीस बज्मी ने कसा तंज!
Anees Bazmee Reacts On Replacing Nana Patekar Anil Kapoor From Welcome 3 वेलकम 3 में नाना पाटेकर और अनिल कपूर को रिप्लेस करने बात लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में मजनू भाई और उदय शेट्टी के किरदार का न होना फैंस को पच नहीं रहा है। अब वेलकम और वेलकम अगेन के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने भी मेकर्स के इस फैसले पर रिएक्ट किया है।
कास्टिंग पर क्या बोले अनीस बज्मी
अनीस बज्मी, वेलकम 3 का हिस्सा नहीं है। उन्होंने वेलकम (2007) और वेलकम अगेन (2015) को डायरेक्ट किया था। इंडिया टुडे डॉट कॉम के साथ बातचीत में अनीस बज्मी ने कहा कि वो वेलकम को नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना सोच भी नहीं सकते है, क्योंकि उनके किरदार फिल्म की जान है। अनीस बज्मी ने कहा, "मैं डायरेक्शन नहीं कर रहा हूं, इसलिए कास्टिंग पर कमेंट करने वाला मैं कोई नहीं होता हूं। फिल्म बनाने वालों ने अगर ये फैसला लिया है, तो काफी सोच- विचार कर ही लिया होगा।
मेकर्स पर कसा तंज
नाना पाटेकर और अनिल कपूर को रिप्लेस करने पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, "मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर मैं इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहा होता, तो मेरे लिए नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना ये फिल्म बनाना संभव नहीं होता। दोनों ही आइकॉनिक किरदार रहे हैं। आज भी सोशल मीडिया पर उनके कोई न कोई वीडियो देखने को मिल जाते हैं। ये दोनों ही अहम किरदार है। इनके बिना मैं तो इस फिल्म की कल्पना नहीं कर सकता।"