Amitabh Bachchan को जिन्होंने बनाया 'बिग बी', उन्हीं से टूटे रिश्ते! जब छलका महमूद और इन सितारों का दर्द
Amitabh Bachchan फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिन्होंने अपने करियर के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी एक नया आयाम दिया। अमिताभ को इतनी ऊंचाई तक पहुंचने के लिए ढेर सारी मेहनत तो करनी ही पड़ी। उनके बुरे वक्त में इंडस्ट्री से कई लोगों ने साथ दिया जिनका कहीं न कहीं बिग बी के स्टारडम में योगदान रहा। लेकिन बाद में उन्हीं से संबंध में खटास आ गई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। अपने 55 साल के करियर में बिग बी ने तमाम फिल्में की और अपने लिए वो मुकाम बनाया, जहां तक पहुंचना हर किसी का सपना होता है। लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड इंडस्ट्री का 'बिग बी' बनाने में कई लोगों का योगदान रहा है। इनमें कुछ लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं, तो कुछ से अमिताभ के रिश्ते फीके पड़ने लगे हैं।
संघर्ष के दिनों में इन्होंने थामा था अमिताभ बच्चन का हाथ
अमिताभ बच्चन के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती कुछ साल अच्छे नहीं थे। उनकी रिलीज हुई 12 फिल्में लाइन से फ्लॉप होती चली जा रही थीं। कितने ही अरमानों के साथ अमिताभ इंडस्ट्री में सपना लिए आए थे, लेकिन फेलियर देख हारे मन के साथ अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का मन बना चुके थे। 12 फिल्में करने के बाद भी जब अमिताभ का स्ट्रगल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था, तब उनकी जिंदगी में मेहमूद और सलीम खान जैसे लोग आए, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ाने में काफी मदद की। हालांकि, बाद में बिग बी ने इन्हीं के साथ दगाबाजी की।
महमूद अली
अपने जमाने के मशहूर हीरो महमूद अली की गिनती टॉप कॉमेडियन्स में होती थी। अपने चार दशक से भी लंबे करियर में महमूद ने ढेरों फिल्में कीं, जिनमें उनके कॉमिक अंदाज को पसंद किया गया। अच्छे एक्टर होने के साथ ही महमूद अच्छे इंसान भी थे। उन्होंने कई एक्टर्स का करियर बनाया। महमूद ने अमिताभ बच्चन को भी आगे बढ़ाने में मदद की थी।
महमूद अली ने बिग बी का हाथ तब थामा था, जब वह (अमिताभ बच्चन) मुंबई आए और उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थी। महमूद ने न सिर्फ उनकी फिल्म लाइन में मदद की, बल्कि उनके लिए ठिकाने का भी बंदोबस किया। महमूद खुद को अमिताभ का दूसरा पिता बताते थे। उन्होंने बिग बी को काम दिलाने में मदद की। लेकिन जैसे-जैसे कामयाबी अमिताभ के कदम चूमने लगी, वैसे-वैसे वह महमूद अली से दूर होते चले गए।
महमूद जब बूढ़े हो गए और अस्पताल में भर्ती थे, तो बिग बी उनसे मिलने तक न पहुंचे। इसका खुलासा महमूद ने लेहरें रेट्रो को दिए वीडियो इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि जब अमिताभ बच्चन के पिता की सर्जरी होनी थी, तब वह उनसे मिलने गए थे। लेकिन जब महमूद हॉस्पिटल में एडमिट हुए, तो बिग बी उनका हालचाल लेने तक नहीं पहुंचे। इस बात का उन्हें बहुत बुरा लगा था।