करियर के शुरुआत में जब धर्मेंद्र ने ठुकरा दी थी यश चोपड़ा की ये बड़ी फिल्म, बाद में साबित हुई मील का पत्थर
फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू करने वाले धर्मेंद्र ने संघर्ष के बावजूद करियर के शुरुआती दौर में हार नहीं मानी। मुंबई में किस्मत आजमाने आए धर्मेंद्र के सामने जैसा भी रोल आया उसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। कई बार अभिनेता ने फिल्मों में साइड रोल भी निभाया धीरे- धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी और वो डायरेक्टर्स की नजर में आने लगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में से शामिल हैं, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई। एक-एक कदम चलकर उन्होंने शोहरत की वो सीढ़ी चड़ी कि उनका स्टारडम पूरी दुनिया ने देखा। धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट जीता था। इसके साथ ही उन्हें एक फिल्म का वादा किया, जो विनर बनने का इनाम था। हालांकि, जब वो मुंबई पहुंचे तो फिल्म ऐसी टली कि कभी रिलीज ही नहीं हुई।
धर्मेंद्र ने हार नहीं मानी और सामने जैसा भी रोल आया, उसे करने के लिए हामी भर दी। फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के साथ उन्होंने डेब्यू किया। करियर के शुरुआत में धरम पाजी ने छोटी- बड़ी कई फिल्मों में काम किया। कई बार बॉलीवुड के हीमैन ने साइड रोल भी निभाए।ये भी पढ़ें- Dharmendra: पैर में चोट, हाथों में बासी रोटी..., तड़के सुबह धर्मेंद्र की ऐसी हालत देख उड़े फैंस के होश!
धीरे- धीरे हासिल किया मुकाम
'वक्त' गुजरता गया और धर्मेंद्र की मेहनत रंग लाई। धीरे- धीरे अभिनेता की लोकप्रियता बढ़ी और उनको अच्छे रोल ऑफर होने लगे। जहां पहले धर्मेंद हर तरह के रोल करने के लिए राजी हो जाया करते थे, अब वो कई फिल्मों को रिजेक्ट करने लगे थे, जिनकी सफलता को लेकर वो संदेह में रहते थे।
यश चोपड़ा ने ऑफर की फिल्म
धर्मेंद्र ऐसी फिल्में ही चुनना चाहते थे, जो बतौर अभिनेता आगे ले जाए। इस दौरान उन्हें यश चोपड़ा की मल्टीस्टारर फिल्म 'वक्त' ऑफर हुई। फिल्म की कहानी तीन भाइयों की थी, जो बिछड़ जाते हैं। धर्मेंद्र को बड़े भाई का किरदार निभाने के लिए चुना गया। वहीं, सुनील दत्त और शशि कपूर फिल्म में छोटे भाइयों का किरदार निभा रहे थे।