Move to Jagran APP

धर्मेंद्र की आंखों में नीले लैंस का वो किस्सा, जावेद अख्तर ने पहली बार देखा था 'ही-मैन' का गुस्सा

धर्मेंद्र (Dharmendra) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का साथ पुराना है। लेखक की लिखी कई फिल्मों में अभिनेता ने काम किया है। ऐसी एक फिल्म है 1969 में आई यकीन। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने लीड रोल निभाया था। वहीं जावेद अख्तर यकीन के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। शूटिंग के दौरान एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि जावेद अख्तर को हीरो धर्मेंद्र से डांट खानी पड़ गई।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 13 Mar 2024 05:20 PM (IST)
Hero Image
जावेद अख्तर पर क्यों भड़क उठे थे धर्मेंद्र? (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है। 88 साल की उम्र में भी वो एक्टिंग से जुड़े हुए हैं। अपने इस सफर में उन्होंने कई शानदार कलाकारों के साथ काम किया है। ऐसे में धर्मेंद्र से सुने-अनसुने कई दिलचस्प किस्से जुड़े हुए हैं। उनका ऐसा ही एक किस्सा जावेद अख्तर से जुड़ा हुआ है।

फिल्मों में धर्मेंद्र की इमेज एक एक्शन हीरो की रही है। मारधाड़ से करने वाले बॉलीवुड के ही-मैन ने पर्दे पर खूब रोमांस भी किया।

यह भी पढ़ें- 'जुम्मा-चुम्मा' का हुक स्टेप देख भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, वल्गर बता डांस से कर दिया था इंकार, जानें फिर कैसे हुआ शूट?

डबल रोल ने किया परेशान

धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मी करियर में कई किरदार निभाए। अभिनेता की एक फिल्म है यकीन, जिसमें उन्हें डलब रोल अदा करने का मौका मिला, लेकिन धर्मेंद्र ने के लिए ये टेढ़ी खीर से कम नहीं था। यकीन में धर्मेंद्र ने एक रोल हीरो राजेश का और दूसरा जैकॉस का किरदार निभाया, जो फिल्म का विलेन होता है।

जावेद अख्तर ने देखा ही-मैन का गुस्सा

यकीन में विलेन का किरदार निभाने के लिए उन्हें कॉन्टैक्ट लेंस लगाने पड़ते थे। इस वजह से अभिनेता की आंखों में बहुत जलन होती थी। पूरी फिल्म में धर्मेंद्र ने इसी झुंझलाहट के साथ काम किया, लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि कॉन्टैक्ट लेंस से परेशान अभिनेता जावेद अख्तर पर भड़क गए।

जब असिस्टेंट डायरेक्टर थे जावेद साहब

यहां बात हो रही है 60 के दौर की। फिल्म यकीन का डायरेक्शन ब्रिज सदाना कर रहे थे और साथ जावेद अख्तर जुड़े हुए थे। यकीन में वो असिस्टेंट डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे। एक दिन धर्मेंद्र ने डायलॉग के लिए आवाज लगाई, जिसकी जिम्मेदारी जावेद साहब को दी गई थी।

जावेद अख्तर पर क्यों भड़के थे धर्मेंद्र ?

जावेद अख्तर सीन की शूटिंग से पहले डायलॉग की कॉपी लेकर धर्मेंद्र के पास पहुंचे। लेखन ने अभिनेता को पूरी कॉपी पकड़ा दी। धर्मेंद्र पन्ने पलट- पलट कर सीन के लिए अपने डायलॉग ढूंढते रहे, लेकिन जब उन्हें नहीं मिला, तो जावेद अख्तर पर भड़क गए और उन्हे फटकार लगा दी। ही-मैन का गुस्सा देखकर जावेद अख्तर बिना कुछ बोले वहां से चले गए, क्योंकि गलती उनकी थी। थोड़ी देर बाद एक बार फिर धर्मेंद्र ने जावेद साहब को बुलाया। इस बार वो थोड़ा डर गए कि दोबारा बुलाया है, अब क्या कर दिया।

यह भी पढ़ें- 23 साल में तैयार हुई थी ये हिंदी फिल्‍म, रिलीज से पहले चल बसे एक्टर और डायरेक्टर, इस घटना को जान कांप जाएगी रुह

धर्मेंद्र ने मांगी माफी

जावेद अख्तर जब धर्मेंद्र के पास पहुंचे थे, तो अभिनेता ने उनसे माफी मांगी। धर्मेंद्र ने कहा कि मैंने तुमसे बदतमीजी कर दी मुझे माफ कर देना। जावेद अख्तर से उन्होंने अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा कि वो जो कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं, उससे उनकी आंखों में जलन होती और इसी झुंझलाहट में वो उन पर चिल्ला उठे। धर्मेंद्र की बात जावेद अख्तर के दिल को छू गई और आज तक उन्हें याद है, जिसका जिक्र उन्होंने जी क्लासिक के एक शो में किया था।