जब 'हम साथ साथ हैं' के सेट से Salman Khan को उठा ले गई पुलिस, तब्बू-सैफ सहित इन पांच लोगों पर भी गिरी गाज
Salman Khan 90 के दशक में काला हिरण शिकार मामले में बुरा फंस गए थे। हम साथ साथ हैं के सेट पर अभिनेता समेत पांच लोगों को पुलिस उठा ले गई थी। हाल ही में अभिनेता महेश ठाकुर ने इस बारे में बात की है। महेश ने बताया कि यह बहुत बुरा फेज था। सलमान को रात भर थाने में रहना पड़ा था।
सेट से सलमान को उठा ले गई थी पुलिस
साल 1998 में 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग राजस्थान में हो रही थी। सभी एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। तभी सेट पर पुलिस आई और पांचों को थाने ले गई। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में महेश ठाकुर ने कहा-हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे, तभी सेट पर पुलिस आ गई और सभी को उठाकर स्टेशन ले गई। न तो मैं, न मोहनीश बहल और ना ही करिश्मा कपूर इसमें शामिल थे। सिर्फ पांच लोग इसमें शामिल थे। जो हमने देखा और अनुभव किया, वो बिल्कुल भी अच्छा नहीं था।
महिलाओं को जाने दिया गया, लेकिन सलमान खान रात भर पुलिस के साथ रहे। फिर उनका परिवार आया- अरबाज और सोहेल। अगले दिन सलमान खान ठीक हो गए। वह एक अच्छा आदमी है, वह ठीक था। यहां तक कि सैफ भी।
मीडिया पर भड़के सलमान के 'जीजा'
यह भी पढ़ें- फिर होगा सलमान खान का 'जलवा', Wanted 2 के साथ अनिल कपूर की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल पर लगी मुहर!कुछ क्लियर नहीं हुआ था। न्यूज वालों ने काफी उछाला। कुछ निकला तो नहीं था। यह मामला इसलिए इतना चर्चा में रहा, क्योंकि सलमान और सैफ का नाम शामिल था, मीडिया ने इसे बहुत एन्जॉय किया। मगर आखिर में कुछ भी सामने नहीं आया, लेकिन मीडिया ने बहुत नेगेटिविटी फैलाई।