अपनी शर्तों पर Shah Rukh Khan ने शुरू किया था करियर, खुद के घमंडी होने पर ऑन कैमरा कही थी ये बात
शाह रुख खान हिंदी सिनेमा के किंग माने माते हैं। सिल्वर स्क्रीन पर अपने कमाल के अभिनय की छाप छोड़ने वाले शाह रुख को लेकर अलग-अलग धारणा बनी हुई हैं। कोई उन्हें घमंडी बताता है तो कोई अपनी मर्जी का मालिक। इन सभी मसलों पर एक बार खुद शाह रुख खान की खुलकर बात की थी और इंडस्ट्री में आने को लेकर बड़ी बात कही।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले 32 साल से हिंदी सिनेमा पर बतौर कलाकार राज करने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को भला कौन नहीं जानता। अपने दमदार अभिनय के दम पर शाह रुख किसी भी फिल्म को हिट कराने की गारंटी माने जाते हैं। इसके अलावा ऐसी भी कहा जाता है कि रोमांस के किंग शाह रुख खान असल जिंदगी में थोड़े घमंडी हैं।
लेकिन इस धारणा पर शाह रुख खान का खुद क्या मानना है, आइए जानते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले अभिनेता का क्या माइंडसेट था, उस पर भी विस्तार में चर्चा करते हैं।
क्या सच में घमंडी हैं शाह रुख खान
बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार के तौर पर शाह रुख खान के स्टारडम के काफी चर्चे हैं। एक तबका मानता है कि इतना बड़ा फनकार होने के बाद भी शाह रुख बिल्कुल भी घमंड नहीं रखते हैं। वहीं दूसरे तबके की धारणा है कि पठान फिल्म कलाकार में थोड़ी बहुत ईगो की समस्याएं हैं।
इस मामले को लेकर शाह रुख खान ने 2000 के दशक में लहरें नेटवर्क को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उनसे इसी मालमे को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर अभिनेता ने बताया- मैं नहीं जानता, अगर इंसान में आत्म सम्मान को घमंड कहा जाता है तो मैं हूं घमंडी।
यही बात मैं किसी मैगजीन को बोलता हूं तो वह पहली लाइन को काट देते हैं और दूसरी लाइन मैं घमंडी हूं लिख देते हैं। दूसरी बात ये है कि मैं जब कोई फिल्म साइन करता हूं तो मैं मेकर्स को काफी परेशान करता हूं या फिर कह लीजिए की डिटेल्स के लिए बोलता हूं। मैं स्टेज का आर्टिस्ट हूं और मुझे फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट विद सीन्स और डायलॉग के सुनना पसंद है न की डायरेक्ट आकर कोई मुझे बोले ये फिल्म है या कहानी।
ये भी पढ़ें- बेटी की फिल्म में बड़ा इन्वेस्टमेंट करेंगे Shah Rukh Khan, सुहाना को एक्शन सिखाने के लिए साउथ से आएंगे एक्सपर्ट