Move to Jagran APP

शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना रिहर्सल किए एक शॉट में फाइनल किया था शूट, अमिताभ बच्चन भी देख रह गए थे दंग

शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन ने साथ में यार मेरी जिंदगी रास्ते के पत्थर और शान समेत कुछ फिल्मों में काम किया। इनमें शान सुपरहिट रही। इसके बाद दोनों ने एक और फिल्म दोस्ताना (1980)में साथ काम किया। इसके बाद फिर दोबारा ऐसी कोई पिक्चर नहीं बन पाई। दोस्ताना ने थिएटर्स में खूब भीड़ जुटाई। इस फिल्म से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 28 Mar 2024 11:07 PM (IST)
Hero Image
बिना रिहर्सल शॉट देने वाला एक्टर, (X Images)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शत्रुघ्न सिन्हा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए खूब पापड़ बेले। एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्मों में छोटे- मोटे रोल के साथ की थी। इसके बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा को हीरो बनने का मौका नहीं मिला। साइड रोल के बाद अभिनेता ने फिल्मों में विलेन के किरदार निभाए।

शत्रुघ्न सिन्हा की गाड़ी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धीरे- धीरे पटरी पर आने लगी। इस बीच उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला, दोनों फिल्मी जगत में संघर्ष कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- राजेश खन्ना ने जब जलन में संजीव कुमार को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, ये एक्ट्रेस बनी थी वजह

बिना रिहर्सल शॉट देने वाला एक्टर

शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन ने साथ में यार मेरी जिंदगी, रास्ते के पत्थर और शान समेत कुछ फिल्मों में काम किया। इनमें शान सुपरहिट रही। इसके बाद दोनों ने एक और फिल्म दोस्ताना (1980)में साथ काम किया। इसके बाद फिर दोबारा ऐसी कोई पिक्चर नहीं बन पाई। दोस्ताना ने थिएटर्स में खूब भीड़ जुटाई। इस फिल्म से कई किस्से भी जुड़े हुए हैं। इनमें एक दिलचस्प किस्सा शत्रुघ्न सिन्हा के बिना रिहर्सल शॉट देने का भी है।

दिलचस्प है दोस्ताना का ये किस्सा

दरअसल, दोस्ताना की शूटिंग के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा के मेकअप आर्टिस्ट का निधन हो गया था। अभिनेता जब उनके अंतिम संस्कार से लौटे, तो वो फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर नहीं जा रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ दोस्ताना पर पैसा लगाने वाले प्रोड्यूसर परेशान थे, क्योंकि उन्हें फिल्म का सेट हटाना था और इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा का सीन भी शूट करना था।

हटाया जाना था सेट

दोस्ताना के निर्माता यश जौहर ने एक दिन शत्रुघ्न सिन्हा को फोन किया और उनसे स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने शॉटगन से कहा कि महबूब स्टूडियो में फिल्म का सेट लगा है, जिसे हटाया जाने वाला है, क्योंकि शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन की डेट्स भी खत्म होने वाली है। अगर वो हां कहे, तो उनके सीन के लिए शूटिंग रखी जा सके।

लेट- लतीफ शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने शूटिंग के लिए हां कह दी, लेकिन यहां भी एक दिक्कत हो गई। दरअसल, फिल्म का सेट 2 बजे हटाया जाना था। अमिताभ बच्चन तो वक्त पर आते थे, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा को देर से आने की आदत थे। ऐसे में दोस्ताना के सेट पर भी वो देर से पहुंचे। 2 बजे फिल्म का सेट हटाना था और शत्रुघ्न सिन्हा शूटिंग के लिए ठीक डेढ़ बजे पहुंचे।

यह भी पढ़ें- जब जावेद अख्तर पर मध्य प्रदेश के सूरमा भोपाली ने कर दिया था केस, 'शोले' की इस बात से बुरी तरह गए थे उखड़

दंग रह गए अमिताभ बच्चन

शत्रुघ्न सिन्हा ने स्टूडियो पहुंचते ही 10 मिनट में तैयार होने के बाद दोस्ताना के डायरेक्टर राज खोसला से टेक लेने के लिए कहा। अभिनेता की ये बात सुनकर हर कोई हैरान था, क्योंकि बिना रिहर्सल सीन शूट करने की बात सभी को अटपटी लगी, लेकिन डायरेक्टर हामी भर दी। इसके बाद तो शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा शॉट दिया की वाहवाही लूट ली। बिना रिहर्सल किए उन्होंने एक टेक में पूरा शॉट फाइनल कर दिया, जिसे देख अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए थे।