Diwali में कागज समझकर Salman Khan ने लगाई थी पिता के पैसों में आग, बाद में जो हुआ उसे आज तक नहीं भूले 'सिकंदर'
सलमान खान पिछले तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। उनका नाम तीन बड़े खान में शुमार है। दबंग खान निजी जिंदगी में अपने माता-पिता के भी बेहद करीब हैं। वैसे तो वह पिता और शोले के राइटर सलीम खान से तारीफ पाते हैं लेकिन एक बार उनसे एक बड़ी गलती हो गई थी और उन्होंने अपने पापा के पैसों में आग लगा दी थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे दिलदार एक्टर मानें जाते हैं। इंडस्ट्री भी उन्हें यारों का यार कहती है, क्योंकि एक बार वह जिसके साथ खड़े हो जाए, उसके साथ दोस्ती ताउम्र निभाते हैं। अपने दोस्तों-यारों के अलावा सलमान खान बीइंग ह्युमन के माध्यम से लोगों की भी हमेशा मदद करते हैं। वह अपने भाई-बहनों में भी सबसे बड़े हैं।
सिकंदर एक्टर सलमान खान न सिर्फ अपनी मां सलमा खान के दुलारे हैं, बल्कि पिता सलीम खान के भी प्यारे हैं। हालांकि, बचपन में एक बार सलमान खान ने अपने पिता की पूरी की पूरी सैलरी में ही आग लगा दी थी। इस किस्से के बारे में एक बुक में खुलासा किया गया था। जिसमें ये भी बताया गया कि जब सलमान की इस हरकत के बारे में सलीम खान को पता चला, तो फिर दबंग खान के साथ उन्होंने क्या किया।
सलमान खान ने इतने पैसों में लगाई थी आग
संजुक्ता नंदी की लिखी गई बुक 'खानटास्टिक: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड ट्रायो में एक्टर के बचपन से जुड़े कई इंसिडेंट के बारे में बताया गया था। उन्हीं में से एक घटना हुआ थी दिवाली के मौके पर, जिसकी वजह से दबंग खान मुसीबत में फंसते-फंसते बचे थे। इस बुक के मुताबिक, सलमान खान जब इंदौर में रहते थे और दोस्तों के साथ दिवाली मना रहे थे, तो उनके पास कागज खत्म हो गए थे।यह भी पढ़ें: अमर-प्रेम की कहानी में फिर होगा लोचा? सलमान-आमिर की तीन दशक बाद फिर बन सकती है इस फिल्म में जोड़ी
सलमान ने आव देखा ना ताव वह पिता की टेबल पर पड़े हुए पैसों को कागज समझकर उठा लाए और उसमें आग लगा दी। बुक के अनुसार, उस समय पर सलमान खान के पिता की सैलरी तकरीबन 750 रुपए थी। इस किस्से के बारे में खुद सलमान खान ने भी बताया था।