Move to Jagran APP

'एक तारीफ पर बन जाते थे सौ दुश्मन', जब सुरेश ओबेरॉय की हुई थी अमिताभ बच्चन से तुलना, छलका अभिनेता का दर्द

सुरेश ओबेरॉय ने बॉलीवुड में कई सपोर्टिंग रोल निभाए और अपनी एक्टिंग के लिए तारीफ भी बटोरी लेकिन कई बार टैलेंटेड होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में पीछे हटाने की कोशिश की गई। एक्टर को लोग उनकी पीठ पीछे भला- बुरा बोलते थे। सुरेश ओबेरॉय को अनप्रोफेशनल बताया जाता था। हालांकि बाद में सुरेश ओबेरॉय को ये बात पता चल गई और उन्हें निराशा हुई।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Published: Thu, 06 Jun 2024 08:08 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jun 2024 08:08 PM (IST)
जब सुरेश ओबेरॉय की हुई थी अमिताभ बच्चन से तुलना, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने अभिनेता रह चुके हैं। कुली, मिर्च मसाला और तेजाब जैसी कई हिट फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया और तारीफ बटोरी। फेमस एक्टर होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करना पड़ा।

सुरेश ओबेरॉय को लोग उनके पीठ पीछे भला- बुरा बोला करते थे। टैलेंटेड एक्टर होने के बावजूद उन्हें अनप्रोफेशनल बताया जाता था। हालांकि, बाद में सुरेश ओबेरॉय को ये बात पता चल गई और उन्हें काफी निराशा हुई।

यह भी पढ़ें- Amitabh Jaya Wedding Anniversary: 'गुड्डी' के सेट पर पहली मुलाकात, 'जंजीर' के बाद इस वजह से की जल्दबाजी में शादी

सुरेश ओबेरॉय की करते थे बुराई

सुरेश ओबेरॉय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि भले ही वो एक बेहतरीन पेशेवर एक्टर थे, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे लोग थे जो उनके बारे में अफवाह फैलाते थे और उनके लिए काम पाना मुश्किल कर देते थे। बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में सुरेश ओबेरॉय ने कहा, “लोग बहुत चुगली करते थे। वे मुझे लेकर कहते थे कि ‘वो अनप्रोफेशनल है’।

छलका सुरेश ओबेरॉय का दर्द

सुरेश ओबेरॉय ने आगे कहा, "अगर कोई अच्छा कलाकार है, तो वे ये नहीं कहते थे कि ‘मैं उसके साथ काम नहीं करना चाहता क्योंकि वो अच्छा एक्टर है’, वे कहते थे, ‘वो अनप्रोफेशनल है, वो अच्छा इंसान नहीं है’। वे लोग ये कैसे कह सकते थे कि ‘मैं आपके साथ काम नहीं करना चाहता, क्योंकि आप एक अच्छे अभिनेता हैं और मैं आपके आगे कम नहीं दिखना चाहता?’ कोई ऐसा नहीं कहेगा।”

जब पता चली सच्चाई

सुरेश ओबेरॉय ने कहा, "लोग मुझसे कहते थे, 'तुम्हारे साथ काम करना बहुत बढ़िया है, मुझे समझ में नहीं आता कि दूसरे तुम्हारे बारे में इतनी बुरी बातें क्यों कहते हैं। तुम समय पर आते हो, अपना काम पूरा करके चले जाते हो, तुम किसी को परेशान भी नहीं करते, वे ऐसा क्यों कहते हैं?'" उन्होंने याद करते हुए कहा, "बहुत से एक्टर बेहद जलनखोर होते हैं। बड़े सितारे सबसे ज्यादा जलने वाले, सबसे कायर होते हैं।"

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan की नातिन नव्या जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, मां श्वेता बोलीं- आप लोगों को तो पता है...

जब अमिताभ बच्चन से हुई थी तुलना

सुरेश ने कहा कि जब उन्हें अच्छे रिव्यू मिलते थे, तो कई अभिनेता जलन महसूस करते थे। नाम लिए बिना उन्होंने ने एक किस्सा याद किया जब उनकी आवाज की तुलना अमिताभ बच्चन से की गई थी। एक्टर ने कहा, "मैंने एक फिल्म की थी जिसका नाम था तुम्हारे बिना। रिव्यू देते हुए एक शख्स ने लिखा था 'अमिताभ बच्चन को अब गरारे करने होंगे और अपनी आवाज बेहतर करनी होगी, क्योंकि उनसे बेहतर कोई और है'। लोग लिखते थे कि वो फिल्म का सरप्राइज पैकेज है।' जब भी किसी की बहुत तारीफ की जाती है, तो सैकड़ों लोग उसके खिलाफ हो जाते हैं।" 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.