'एक तारीफ पर बन जाते थे सौ दुश्मन', जब सुरेश ओबेरॉय की हुई थी अमिताभ बच्चन से तुलना, छलका अभिनेता का दर्द
सुरेश ओबेरॉय ने बॉलीवुड में कई सपोर्टिंग रोल निभाए और अपनी एक्टिंग के लिए तारीफ भी बटोरी लेकिन कई बार टैलेंटेड होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में पीछे हटाने की कोशिश की गई। एक्टर को लोग उनकी पीठ पीछे भला- बुरा बोलते थे। सुरेश ओबेरॉय को अनप्रोफेशनल बताया जाता था। हालांकि बाद में सुरेश ओबेरॉय को ये बात पता चल गई और उन्हें निराशा हुई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने अभिनेता रह चुके हैं। कुली, मिर्च मसाला और तेजाब जैसी कई हिट फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया और तारीफ बटोरी। फेमस एक्टर होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करना पड़ा।
सुरेश ओबेरॉय को लोग उनके पीठ पीछे भला- बुरा बोला करते थे। टैलेंटेड एक्टर होने के बावजूद उन्हें अनप्रोफेशनल बताया जाता था। हालांकि, बाद में सुरेश ओबेरॉय को ये बात पता चल गई और उन्हें काफी निराशा हुई।
यह भी पढ़ें- Amitabh Jaya Wedding Anniversary: 'गुड्डी' के सेट पर पहली मुलाकात, 'जंजीर' के बाद इस वजह से की जल्दबाजी में शादी
सुरेश ओबेरॉय की करते थे बुराई
सुरेश ओबेरॉय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि भले ही वो एक बेहतरीन पेशेवर एक्टर थे, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे लोग थे जो उनके बारे में अफवाह फैलाते थे और उनके लिए काम पाना मुश्किल कर देते थे। बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में सुरेश ओबेरॉय ने कहा, “लोग बहुत चुगली करते थे। वे मुझे लेकर कहते थे कि ‘वो अनप्रोफेशनल है’।
छलका सुरेश ओबेरॉय का दर्द
सुरेश ओबेरॉय ने आगे कहा, "अगर कोई अच्छा कलाकार है, तो वे ये नहीं कहते थे कि ‘मैं उसके साथ काम नहीं करना चाहता क्योंकि वो अच्छा एक्टर है’, वे कहते थे, ‘वो अनप्रोफेशनल है, वो अच्छा इंसान नहीं है’। वे लोग ये कैसे कह सकते थे कि ‘मैं आपके साथ काम नहीं करना चाहता, क्योंकि आप एक अच्छे अभिनेता हैं और मैं आपके आगे कम नहीं दिखना चाहता?’ कोई ऐसा नहीं कहेगा।”