25 Years of Satya: वह फिल्म, जिसने दिया मुंबई को उसका 'किंग', जानें 25 साल बाद कहां है 'सत्या' की स्टार कास्ट
25 Years of Satya सत्या राम गोपाल द्वारा बनाए गई बेस्ट बॉलीवुड फिल्म मानी जाती है। मनोज बाजपेयी उर्मिला मातोंडकर की शानदार फिल्मों में शामिल यह फिल्म 1998 में आज ही के दिन रिलीज हुई थी। मूवी को रिलीज हुए 25 साल बीत चुके हैं। इस मौके पर एक नजर डालते हैं सत्या की स्टार कास्ट पर और जानेंगे कि आजकल कौन क्या कर रहा है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 03 Jul 2023 09:56 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 25 Years of Satya: हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनका मुकाबला उनके बाद रिलीज होने वाली फिल्में आज तक न कर सकीं। इनमें से ही एक है फिल्म 'सत्या', जिसे आज से 25 साल पहले राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था। अंडरवर्ल्ड की कहानी के इर्दगिर्द घूमती यह फिल्म आज तक भारतीय सिनेमा के इतिहास की क्लासिक कल्ट मानी जाती है। आज फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं।
'सत्या' फिल्म को 90 के दशक में हिंदी सिनेमा का टर्निंग प्वाइंट भी माना जाने लगा। यह फिल्म 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रही। फिल्म में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का भीकू म्हात्रे वाला किरदार आज भी बॉलीवुड के बेस्ट रोल्स में से एक माना जाता है। उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और जेडी चक्रवर्ती (JD Chakraborty) की भूमिका के बिना भी यह फिल्म अधूरी थी, और फिर कहानी को आकर्षित बनाने के लिए दमदार स्क्रिप्टिंग और 'गोली मार भेजे में' जैसे गाने, जिसका आज भी कोई जवाब नहीं। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर एक नजर डालते हैं मेन कैरेक्टर्स पर, और जानते हैं कि कौन अब क्या कर रहा है।
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी 1994 से फिल्म बिजनेस में एक्टिव हैं। एक्टिंग के क्षेत्र में उन्होंने अपना लोहा मनवाया है, और यह पूरी दुनिया ने देखा है। 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'सत्या' में उन्होंने भीकू म्हात्रे का किरदार निभाया था, जिसकी छाप आज भी लोगों के दिलों में है।मनोज बाजपेयी का फिल्मी सफर काफी लंबा है। अगर उनके आज के कैरियर पर ध्यान दें, तो पाएंगे कि सिल्वर स्क्रीन से ज्यादा और पिछले कुछ वर्षों से ओटीटी पर एक्टिव हैं। कमाल की बात यह है कि चाहे वेब सीरीज हों या इस प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली उनकी फिल्में, मनोज बाजपेयी का काम आज भी उनके फैंस को शानदार लगता है।
(Manoj Bajpayee in Satya. Photo Credit: Film History Pics)हाल ही में मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इसके पहले 'द फैमिली मैन' और 'गुलमोहर' जैसी वेब सीरीज भी रिलीज हुईं। 'द फैमिली मैन' मनोज बाजपेयी की बेस्ट वेब सीरीज में से एक मानी जाती है।