Who Is Srikanth: पढ़ाई के लिए ठोका केस, IIT से रिजेक्शन के बाद MIT में की पढ़ाई... जानिए कौन हैं श्रीकांत बोला?
Rajkummar Rao आगामी फिल्म श्रीकांत (Srikanth) में यंग बिजनेसमैन श्रीकांत बोला (Who Is Srikanth Bolla) का किरदार निभाते दिखाई देंगे। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोग श्रीकांत के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। श्रीकांत ने कितनी मुश्किल से अपनी पढ़ाई पूरी की और कैसे वह बिजनेसमैन बने चलिए आपको उनकी कहानी से रूबरू कराते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Who is Srikanth Bolla: तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म श्रीकांत का ट्रेलर आज (9 अप्रैल) को रिलीज हो गया है। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ, लोगों ने राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया। फिल्म में वह नेत्रहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) के रूप में नजर आ रहे हैं।
राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत के ट्रेलर रिलीज के बाद लोग जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर नेत्रहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला कौन हैं, जो 2017 में फोर्ब्स मैगजीन में पूरे एशिया में 30 अंडर 30 की लिस्ट में शुमार हुए थे। वह दुनिया के सबसे नौजवान नेत्रहीन बिजनेसमैन हैं। चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
परिवार से श्रीकांत को रिश्तेदार ने दी थी सलाह
7 जुलाई 1991 को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में जन्मे श्रीकांत बोला जन्म से ही नेत्रहीन थे। उनके पिता खेती-बाड़ी करते थे। द हिंदू के मुताबिक, जब श्रीकांत का जन्म हुआ तो उनके रिश्तेदारों ने परिवार को सलाह दी कि वह उन्हें छोड़ दें, क्योंकि वह उनका सहारा नहीं बन पाएंगे।जैसे-जैसे श्रीकांत बड़े हो रहे थे, स्कूल में स्टूडेंट्स उनका मजाक उड़ाते थे। कोई उनका दोस्त नहीं बनना चाहता था। निराश होने की बजाय श्रीकांत ने अपनी जिंदगी की कहानी खुद लिखी। बचपन से पढ़ने के शौकीन रहे। इसीलिए वह हमेशा टॉप करते थे।
यह भी पढ़ें- Srikanth Trailer: अपने जुनून से दुनिया की आंखें खोलने आए नेत्रहीन 'श्रीकांत', ट्रेलर का एक-एक सीन छू लेगा दिल