Mission Raniganj: कौन हैं जसवंत सिंह गिल, जिन्होंने अकेले बचाई थी 65 लोगों की जान? रिकॉर्ड बुक में दर्ज है नाम
Mission Raniganj अक्षय कुमार रियल लाइफ के रूप में पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं उनकी आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज की जिसमें वह जसवंत सिंह गिल की भूमिका में हैं। इस मूवी का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ है। ट्रेलर देखने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन है जसवंत सिंह गिल।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 02 Oct 2023 03:09 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Who Is Jaswant Singh Gill: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इन 30 सालों में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और अलग-अलग तरह के किरदार निभाये हैं।
इनमें से कुछ ऐसे हैं, जो वास्तविक जीवन से निकले हैं। अब अपनी आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू में अक्षय ने ऐसा ही एक किरदार निभाया है, जो रियल लाइफ हीरो है और इस किरदार के नाम दर्ज है दर्जनों जिंदगी बचाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड।
'मिशन रानीगंज' में अक्षय जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) की भूमिका में नजर आएंगे। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसमें जसवंत सिंह गिल बने अक्षय कुमार की झलक नजर आयी थीं। मगर सवाल ये है कि आखिर कौन हैं जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) और क्या है द ग्रेट भारत रेस्क्यू।
यह भी पढ़ें- Mission Raniganj Trailer: 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर जारी, 1989 के कोयला हादसा का खौफनाक मंजर देख कांप जाएगी रूह
कौन थे जसवंत सिंह गिल?
अक्षय कुमार फिल्म के जरिए जसवंत सिंह गिल की उस कहानी को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं, जिसमें साहस, समझदारी और जज्बा शामिल है। जसवंत गिल वो रियल लाइफ हीरो हैं, जिन्होंने अपनी सूझबूझ के दम पर 65 जानें बचायी थीं। उनके इस मिशन की चर्चा रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। अब इस घटना पर फिल्म बनने की वजह से जसवंत सिंह गिल एक बार फिर खबरों में हैं।अमृतसर में जन्मे जसवंत सिंह गिल कोल इंडिया लिमिटेड में खनन अधिकारी थे। उन्होंने धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइंस से ग्रेजुएशन किया था। साल 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोयला खदान ढह गई थी, जिसके चलते माइन में भारी मात्रा में पानी भर गया था। जसवंत सिंह वहीं पर तैनात थे और उन्होंने अपनी समझदारी से नीचे फंसे 65 लोगों को बाहर निकाला था।
रियल लाइफ में जसवंत गिल बेहद शांत और विनम्र स्वभाव के थे। अक्षय कुमार ने एक इंटरेक्शन के दौरान उनके बारे में कहा-
जब जसवंत जी जीवित थे तो मुझे उनसे फोन पर बात करने का मौका मिला। वो इतने विनम्र और अच्छे शख्स थे कि मुझे उनसे बात करना अपनी खुशनसीबी महसूस हुई। इन कहानियों में इतनी सच्चाई होती है कि मैं बार-बार करना चाहता हूं।