Nikhitha Gandhi: कौन हैं निकिता गांधी जिनके कॉन्सर्ट में गई चार लोगों की जान? जानिए सिंगर से जुड़ी ये बातें
Nikhita Gandhi Concert बॉलीवुड सिंगर निकिता गांधी शनिवार को कोचीन यूनिवर्सिटी के वार्षिक महोत्सव में हुए भगदड़ को लेकर चर्चा में हैं। वह कोचि की इस यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने वाली थीं लेकिन उनका कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही बारिश के चलते भगदड़ मच गई। इसकी वजह से 4 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हो गए।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sun, 26 Nov 2023 02:06 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nikhita Gandhi Concert: 25 नवंबर 2023 को कोचि में हुई अचानक बारिश चार स्टूडेंट्स के लिए काल बनकर आई। खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। खूबसूरत गानों से सजी महफिल चीख-पुकार में तब्दील हो गई। शनिवार को कोचीन यूनिवर्सिटी में जब ये घटना हुई, तब म्यूजिक इंडस्ट्री का जानी-मानी सिंगर निकिता गांधी वहीं मौजूद थीं। वह स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए तैयार बैठी थीं, लेकिन कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही भगदड़ मच गई और चार लोगों की जान चली गई।
कोचीन यूनिवर्सिटी के वार्षिक महोत्सव में हुए इस हादसे के बाद से ही निकिता गांधी सुर्खियों में हैं। पहले कहा जा रहा था कि उनके कॉन्सर्ट के दौरान ही भगदड़ मची थी, लेकिन बाद में अधिकारियों ने कहा कि निकिता के कॉन्सर्ट से पहले ये घटना हुई। चर्चाओं में निकिता गांधी ने इस घटना पर दुख भी जताया और कहा कि वह इससे बुरी तरह टूट गई हैं। सोशल मीडिया पर निकिता गांधी ट्रेंड कर रही हैं। आइए, आपको सिंगर निकिता गांधी के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें- Nikhita Gandhi के कॉन्सर्ट में मची भगदड़ से चार लोगों की मौत, सदमे में 'टाइगर 3' सिंगर, बोलीं- 'टूट गई हूं'
कौन हैं निकिता गांधी?
एक अक्टूबर 1991 में जन्मीं निकिता गांधी प्लेबैक सिंगर हैं। वह आधी पंजाबी और आधी बंगाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के ला मार्टिनियर से की और फिर 2010 में चेन्नई से डेंटिस्ट की पढ़ाई की।