250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए वाशु भगनानी ने बेचा ऑफिस? 'बड़े मियां छोटे मियां' प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी
नामी प्रोड्यूसर वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले कई तरह की फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह जानी मानी शख्सियत हैं। कई हिट मूवीज को प्रोड्यूस कर चुके वाशु भगनानी इन दिनों किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। ऐसी चर्चा है कि पूजा एंटरटेनमेंट इस वक्त वित्तीय संकट से जूझ रही है। इसमें कितनी सच्चाई है पढ़िये इस रिपोर्ट में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक पूजा एंटरटेनमेंट (Pooja Entertainment) के बैनर तले कई हिट मूवीज रिलीज हुई हैं। 1986 में शुरू हुई इस कंपनी के फाउंडर वाशु भगनानी हैं। वह अपने बेटे जैकी भगनानी के साथ मिलकर इस कंपनी को चलाते हैं। किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहने वाली ये कंपनी इन दिनों वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही है।
कंपनी के कुछ क्रू मेंबर्स ने प्रोडक्शन हाउस पर पेमेंट न करने का आरोप लगाया। लेकिन पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर वाशु भगनानी की मुसीबत यहीं खत्म नहीं हुई। ऐसी भी खबर आई कि वाशु भगनानी ने 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए पूजा एंटरटेनमेंट का मुंबई ऑफिस बेच दिया।
कौन हैं वाशु भगनानी?
वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। उनकी प्रोडक्शन हाउस कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले 'कूल नंबर 1', 'बीवी नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'रहना है तेरे दिल में', 'ओम जय जगदीश' जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रहीं।
1995 में शुरू की शुरू की प्रोड्यूसर की पारी
वाशु भगनानी ने पूजा एंटरटेनमेंट कंपनी को 1986 में शुरू किया थी, लेकिन प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने इस बैनर तले 1995 में डेब्यू किया, जब फिल्म 'कुली नंबर 1' रिलीज हुई। गोविंदा और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) स्टारर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई।यह भी पढ़ें: विवादों में जैकी भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी Pooja Entertainment, क्रू मेंबर ने लगाया सैलरी ना मिलने का आरोप