Sky Force Teaser: कौन हैं वीर पहाड़िया, जो अक्षय कुमार की फिल्म से कर रहे डेब्यू? सारा अली खान से है कनेक्शन
इस साल अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज हो चुकी है और कुछ ही दिनों में मिशन रानीगंज भी थिएटर में लग जाएगी। इस बीच उन्होंने गांधी-शास्त्री जयंती के मौके पर एक और फिल्म की घोषणा कर दी जो अगले साल रिलीज हो रही है। इस मूवी में वीर पहाड़िया की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। टीजर रिलीज होने के बाद वीर सुर्खियों में है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें किसी खास शख्स की जिंदगी के हिस्से को दिखाया गया हो। अक्षय कुमार ने अधिकतर ऐसी फिल्में की हैं, जिसमें देश भक्ति की भावना झलकती हो। एक बार फिर अक्षय कुमार को फैंस एक ऐसी फिल्म में देखेंगे, जो इंडियन एयरफोर्स के बैकड्राप पर बनी है।
'स्काई फोर्स' में अक्षय संग दिखेंगे वीर पहाड़िया
अक्षय कुमार 'स्काई फोर्स' नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया भी होंगे, जो कि इस मूवी से डेब्यू कर रहे हैं।
कौन हैं वीर पहाड़िया?
वीर पहाड़िया मशहूर बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे हैं। वह पोलो खिलाड़ी शिखर पहाड़िया के भाई हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे उनके नाना हैं।वीर पहाड़िया, सारा अली खान को डेट करने को लेकर चर्चा में रहे हैं। इनके भाई शिखर पहाड़िया भी डेटिंग को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। शिखर का नाम जानवी कपूर के साथ जोड़ा जाता है।
'भेड़िया' के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं वीर
एक्टिंग वर्ल्ड का हिस्सा बनने से पहले वीर ने थिएटर ज्वाइन किया था। वीर का यूट्यूब चैनल तक है, जहां उन्होंने सॉन्गराइटर, एक्टर, डायरेक्टर और सिंगर होने तक का टैलेंट दिखाया है। फुल टाइम एक्टर बनने से पहले वीर ने भेड़िया के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर तक का काम किया।इस रोल में नजर आएंगे वीर पहाड़िया
स्काई फोर्स में अक्षय कुमार सीनियर ऑफिसर के रोल में देखेंगे। जबकि शिखर पहाड़ियां उनके अंडर में काम करने वाले या ट्रेनिंग लेने वाले व्यक्ति के रोल में होंगे। रिलीज किए गए ट्रेलर से साफ पता चल रहा है किसी कहानी भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले पर बेस्ड है।सबसे घातक हवाई हमले को दिखाएगी 'स्काई फोर्स'
टीज़र शेयर करने के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश का रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। फिल्म स्काई फोर्स की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर दिन कोई नहीं।भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी कहानी अनकही। जय हिंद जय भारत। फिल्म स्काई फोर्स 2 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।'
View this post on Instagram