कौन थीं एक्ट्रेस Zubeida जिन पर बनी करिश्मा कपूर की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म? उथल-पुथल भरी रही जिंदगी
हाल ही में एक रियलिटी शो में पुराने दौर की हीरोइन का जिक्र हुआ जो सिनेमा जगत में ज्यादा काम तो नहीं कर पाईं लेकिन उनकी निजी जिंदगी पर ही एक फिल्म बन गई। हम बात कर रहे हैं खूबसूरत अदाकारा जुबैदा की जिन पर करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) स्टारर फिल्म बनी और इसे नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्विज बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati Season 16) के मंच पर एक हीरोइन को लेकर होस्ट अमिताभ बच्चन से बड़ी भूल हो गई, जिसके बाद उनके बेटे ने आकर शो से सफाई मांगी।
दरअसल, वरुण धवन और राज एंड डीके केबीसी 16 की हॉटसीट पर बैठे थे और उनसे अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा था- किस अभिनेत्री का अपने पति और जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में दुखद रूप से निधन हो गया था? दो लाइफलाइन के बाद वरुण ने जुबैदा (Zubeida) का नाम लिया था जो सही जवाब था लेकिन दिक्कत दो एक्ट्रेसेज के बीच कन्फ्यूजन से हुई।
दो जुबैदा से हो गई कन्फ्यूजन
अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 के मंच पर जुबैदा के बारे में और जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा में काम किया था। इस एपिसोड के ऑन-एयर होने के बाद एक्ट्रेस जुबैदा के बेटे और जर्नलिस्ट खालिद मोहम्मद ने बताया कि आलम आरा वाली जुबैदा उनकी मां नहीं हैं। दोनों अलग-अलग अभिनेत्रियां हैं। ऐसे में चलिए हम आपको खालिद मोहम्मद की मां और हनवंत सिंह की पत्नी जुबैदा के बारे में बताते हैं जो अभिनेत्री बनना चाहती थीं लेकिन उनका ये ख्वाब पूरा न हो सका।कौन थीं एक्ट्रेस जुबैदा?
1926 में जन्मीं जुबैदा बेगम अपने माता-पिता की इकलौती औलाद थीं और बचपन से ही उनकी दिलचस्पी अभिनय और डांस में थी। उन्होंने पिता से छुपकर कुछ फिल्मों में काम किया था लेकिन पिता को पता चलने के बाद उन्होंने जुबैदा की शादी अपने दोस्त के बेटे से कर दी थी, जिनसे उन्हें एक बेटा (खालिद मोहम्मद) था। हालांकि, उनकी पहली शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और तलाक हो गया।
यह भी पढ़ें- Mithun Chakraborty की पहली पत्नी Helena Luke का अमेरिका में निधन, आखिरी बार कहा था- 'मैं असमंजस में हूं'
Reel and Real Zubeida- Facebook