Move to Jagran APP

Ankita Lokhande ने फ्री में की रणदीप हुड्डा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर', जानिए एक्ट्रेस ने क्यों नहीं लिए पैसे?

बिग बॉस 17 से फैंस का दिल जीतने वालीं अंकिता लोखंडे हाल ही में रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में नजर आई हैं। इस फिल्म अंकिता ने वीर सावरकर की पत्नी का किरदार अदा किया है। खास बात ये ही इस फिल्म के लिए Ankita Lokhande ने किसी भी तरह की कोई भी फीस चार्ज नहीं की है।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 26 Mar 2024 09:41 PM (IST)
Hero Image
स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए अंकिता ने क्यों नहीं ली फीस (Photo Credit-X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणदीप हुड्डा की बहुचर्चित फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर हाल ही में बडे़ पर्दे पर रिलीज हुई है। सिनेमाघरों में इस मूवी को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासतौर पर मूवी में रणदीप के साथ-साथ बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे ने कमाल की अदाकारी से वाह-वाही लूटी है। इस फिल्म में अंकिता ने वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई सावरकर का किरदार अदा किया।

इस बीच खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए अंकिता ने कोई फीस नहीं ली है। इस बात का खुलासा स्वतंत्र वीर सावरकर के निर्माता संदीप सिंह ने किया है। आइए जानते हैं कि अंकिता ने आखिर ऐसा क्यों किया।

इसलिए स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए अंकिता ने नहीं ली फीस

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में ग्रैंड फिनाले का सफर तय करने के बाद अंकिता लोखंडे़ ने सीधा सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। लंबे वक्त से स्वतंत्र वीर सावरकर को लेकर अंकिता का नाम चर्चा में था। अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है तो उनकी अदाकारी सुर्खियां का विषय बन गई है।

इस बीच स्वतंत्र वीर सावरकर के प्रोड्यूसर संदीप सिंह इंडिया टुडे से कहा है- इस मूवी से पहले मैं कई बड़ी मूवीज के साथ ही जुड़ चुका हूं। मैंने संघर्ष के दिनों को भी देखा है, लेकिन उस वक्त अगर कोई मेरा साथ था तो वह मेरी दोस्त अंकिता लोखंडे थीं। अंकिता और उनकी दोस्त कंगना रनोट ने हमेशा मेरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा की मुझे डायरेक्टर बनना चाहिए और जब भी मैं फिल्म बनाऊं तो वे उसमें एक्टिंग करेंगी।

लेकिन जब मेरे जहन में वीर सावरकर का ख्याल आ तो कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था कि मैं कई मीडिया ट्रायल से गुजरा था। लेकिन जब मैंने इस फिल्म को लेकर अंकिता लोखंडे से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं एक शर्त पर काम करूंगी और वो ये है कि इस मूवी के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करूंगी। इसके बाद मैंने उनसे कहा की तुम मेरी हर फिल्म के लिए साइन हो।

अंकिता की हो रही है तारीफ

इस फिल्म में जिस तरह से अंकिता लोखंडे ने यमुनाबाई का किरदार निभाया है, उसके लिए उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि अंकिता आने वाले समय में और भी कई मूवीज में दिख सकती हैं। 

ये भी पढ़ें- Swatantrya Veer Savarkar Day 4: रणदीप हुड्डा-अंकिता लोखंडे ने ली राहत भरी सांस, होली में भरी फिल्म की झोली