Bheed Movie: 'भीड़' का ट्रेलर यू-ट्यूब से क्यों हटाया गया? निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बतायी असली वजह
Why Bheed Movie Trailer Was Removed भीड़ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के साथ पंकज कपूर और आशुतोष राणा अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद के हालात दिखाती है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 23 Mar 2023 05:45 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ 2020 में कोरोना वायरस पैनडेमिक के कारण लगे लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। भीड़ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। फिल्म अपने विषय की वजह से लगातार चर्चा में है।
लॉकडाउन पर आधारित होने की वजह से सोशल मीडिया में इसको लेकर दो विचारधाराएं सामने आ रही हैं। कुछ इसकी मजम्मत कर रहे हैं तो कुछ फिल्म के लिए अपना समर्थन जाहिर कर रहे हैं। भीड़ को लेकर विवाद तब गहराया, जब यू-ट्यूब पर रिलीज के बाद इसका ट्रेलर हटा दिया गया।
View this post on Instagram
बदलाव के बाद दोबारा अपलोड हुआ ट्रेलर
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अब उस वजह का खुलासा किया है, जिसकी चलते ट्रेलर यू-ट्यूब से हटाया गया था।ट्रेलर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच के हिस्सों को हटा दिया गया है। साथ ही बंटवारे से तुलना वाला संवाद भी नहीं रखा गया है। बदलाव के बाद ट्रेलर फिर अपोलड किया जा चुका है।पीटीआई से बातचीत में इस बारे में पूछने पर अनुभव ने कहा- बिल्कुल, यह बदलाव स्पष्ट हैं। ट्रेलर दो दिनों के लिए ऑफ एयर रहा। जो बदलाव किये गये हैं, वो सही हैं। अनुभव ने आगे कहा कि फिल्म की एक पवित्रता होती है, जिसे में डिस्टर्ब नहीं करना चाहता।
पंकज कपूर के साथ अनुभव। फोटो- अनुभव सिन्हा इंस्टाग्राम