Move to Jagran APP

आखिर क्यों Neena Gupta ने शादी के बाद कर दिया था अपनी बेटी का सामान पैक, मसाबा ने खोला राज

मसाबा गुप्ता ने अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं शादी से पहले अपने होने वाले पति के साथ लिव-इन में रहना चाहती थी। मां ने कहा कि तुम ऐसा नहीं कर सकती हो। मैंने यह गलती की है तुम्हें यह गलती नहीं करने दूंगी। अगर तुम लड़के को लेकर आश्वस्त हो तो सीधे शादी कर लो।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 02 Sep 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा फैशन डिजाइनिंग के साथ अभिनय भी करती हैं। (file photo)
जीवन में लिया निर्णय हर बार सही साबित हो, ऐसा जरूरी नहीं। कई बार निर्णय गलत होते हैं, जरूरी यह होता है कि उनसे सीखते हुए आगे बढ़ाया जाए। अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता इस बात में बहुत यकीन करती हैं। पेशे से अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर मसाबा ने अपनी पहली शादी टूटने और उससे सबक लेने पर बात की।

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं शादी से पहले अपने होने वाले पति के साथ लिव-इन में रहना चाहती थी। मां ने कहा कि तुम ऐसा नहीं कर सकती हो। मैंने यह गलती की है, तुम्हें यह गलती नहीं करने दूंगी। अगर तुम लड़के को लेकर आश्वस्त हो, तो सीधे शादी कर लो।

जिस दिन मेरी कोर्ट मैरिज हुई, उन्होंने मेरा सारा सामान पैक करके मुझे भेज दिया। उन्होंने कहा कि जब तक शादी नहीं होती है, तब तक एक-दूसरे को छोड़ने का विकल्प रहता है। मैंने अपनी मां को समझाया की अब ऐसा नहीं होता है, जिसे रिश्ता तोड़ना होगा, वह बिना बताए भी तोड़ देगा। लेकिन वह इन मामलों में थोड़ी रूढ़िवादी हैं। जब मेरी शाटी टूटी, तो उन्होंने कहा कि मेरी गलती थी, मुझे तुम पर ध्यान देना चाहिए था।

वह बहुत ही ड्रमैटिक हैं, कहने लगी कि मैं बुरी मां हूं। सच कहूं, तो मैंने शादी इस दबाव में की थी, क्योंकि मेरे आसपास सब शादी कर रहे थे। मुझे लगा कि मैं पीछे रह जाऊंगी। अपने पिछले रिश्ते से उन्होंने क्या सीखा है? इस पर मसाबा कहती हैं कि रिश्ते में खुलकर बातचीत बहुत जरूरी है।

जब घर आएं, तो फोन को बगल में रखकर अपने पार्टनर से बातें करें। उल्लेखनीय है कि मसाबा की शादी पहले निर्माता मधु मंटेना से हुई थी। साल 2019 में दोनों के बीच तलाक हो गया था। मसाबा ने इस साल की शुरुआत में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी रचाई है।