इस वजह से Koffee With Karan में सलवार सूट पहनकर पहुंची थीं Esha Deol, पापा धर्मेंद्र से जुड़ा है किस्सा
एशा देओल की पर्सनल लाइफ इस साल काफी चर्चा में रही। एक्ट्रेस की 12 साल पुरानी शादी हमेशा के लिए टूट गई । बता दें एक्ट्रेस ने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म के बाद वह करण जौहर के शो कॉफी विद करण का हिस्सा बनी थीं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री एशा देओल ने साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन अभिनेत्री ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं। भरत तख्तानी संग शादी के बाद फिल्मी पर्दे से पूरी तरह से गायब हो गई थीं। अब एशा दूसरी पारी शुरू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने हमेशा अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पेरेंट्स को दिया है।
वह कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि आज जो कुछ भी हैं, सब पापा धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी की वजह से हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने पापा धर्मेंद्र संग एक किस्सा भी साझा किया है, जिसे शायद ही कोई कभी भूल पाए।
जब सूट पहन करण के शो में पहुंची थी एशा
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एशा देओल को कॉफी विद करण के पुराने एपिसोड के बारे में याद दिलाया गया। तो उन्होंने कहा कि उनको बहुत कुछ तो याद नहीं है, लेकिन इतना याद है कि वह इंटरव्यू बहुत मजेदार था और सबसे बड़ी बात जो यह है कि मैं उस दौरान सलवार-सूट पहनकर गई थी।एशा कहती हैं कि मुझे देखने के बाद करण जौहर हैरान थे। उनका मुंह खुला रह गया था। तब मैंने जवाब दिया था कि शायद डैड देखेंगे तो बेहतर है कि अच्छी तरीके से कपड़े पहनकर आऊं। इसीलिए मैंने फैशन डिजाइनर रॉकी को बोलकर अपने लिए सूट डिजाइन करवाया था। यह भी पढ़ें- स्टार किड्स की वजह से अमीषा पटेल से छीने गए थे रोल, 'गदर 2' एक्ट्रेस को अब एशा देओल ने दिया मुंहतोड़ जवाब