शादी के 7 महीने में ही Rekha के पति ने किया था सुसाइड, फिर भी क्यों मांग में भरती हैं सिंदूर? वजह कर देगी हैरान
अभिनेत्री रेखा की कोई ना कोई रहस्यमयी कहानी सबको उनकी तरफ खींचती है। रेखा की जीवनी ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ के लेखक और पत्रकार यासिर उस्मान ने सदाबहार अभिनेत्री के बारे में कुछ गहरे राज खोले हैं। प्यार के लिए तरसीं रेखा ने क्यों बेबाकी से किनारा कर लिया और लाइमलाइट से दूर होकर अकेले जिंदगी बिताने लगीं जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई। हाल ही में अबू धाबी में संपन्न हुए आइफा अवार्ड्स (IIFA Awards) में दो ही सितारे छाए रहे- पहले सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और दूसरी सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha)। 69 वर्ष की रेखा अब ना फिल्मों में सक्रिय हैं, ना ही मीडिया में नजर आती हैं, फिर भी क्या बेमिसाल आकर्षण है जो पीढ़ियों की सरहद भी लांघ जाता है।
मुझे रेखा की जिंदगी और उनके फिल्मी करियर पर ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ किताब लिखने का मौका मिला। ये किताब कुछ साल पहले प्रकाशित हुई थी, लेकिन आज तक इससे जुड़े मेल और मैसेज मेरे पास आते रहते हैं। किताब लिखने की शुरुआत में रेखा के प्रशंसकों की तरह मैं भी उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक था। मेरी दिलचस्पी एक सुपरस्टार के साथ रेखा की नजदीकियों के बजाय खुद रेखा के संघर्ष और उनकी जीत में थी।मजबूरी में जॉइन की इंडस्ट्री
उस कहानी में, जहां एक 14 वर्ष की लड़की अपनी मां के साथ मद्रास (चेन्नई) से बंबई (मुंबई) आती है। आर्थिक संघर्ष से जूझ रहे परिवार को बचाने के लिए हिंदी फिल्मों में जबरदस्ती धकेली गई इस लड़की को हिंदी या उर्दू बोलनी तक नहीं आती थी। वो सालों तक अपने सांवले रंग-रूप और ज्यादा वजन पर भद्दे मजाक झेलती है, शोषण का शिकार होती है, बार-बार उसका दिल टूटता है, लेकिन वही लड़की 10 साल बाद अपनी प्रतिभा, स्टाइल और फिटनेस से बालीवुड के नियम बदलकर रख देती है।
उर्दू-हिंदी में हाथ था तंग
हिंदी-उर्दू न जानने वाली रेखा ‘उमराव जान’ जैसी फिल्म में शानदार उर्दू बोलते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करती है। ये थी वो कहानी जिसने मुझे किताब लिखने के लिए प्रेरित किया था। किताब की रिसर्च के समय एक अजीब सवाल सामने आया। 20वीं शताब्दी के सातवें-आठवें दशक की रेखा के साक्षात्कार देखें तो वो जबरदस्त बिंदास लड़की के रूप में सामने आती हैं। वो ध्यानाकर्षित करने वाली, उत्साही और इस हद तक स्पष्टवादी थीं, जो आज भी भारत में नहीं देखी जाती।
यह भी पढ़ें- उफ्फ! Rekha की अदाओं ने IIFA 2024 की महफिल में लगाए चार-चांद, 69 साल की उम्र में स्टेज पर किया खूबसूरत डांस
बयानों के लिए बनीं सुर्खियां
फिल्मी पत्रिकाओं में रेखा के बयान सनसनीखेज हुआ करते थे- ‘मैं सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं हूं, मैं एक ‘बदनाम’ अभिनेत्री हूं जिसका अतीत खराब है।’ ऐसे और भी बहुत बयान थे मगर खुलकर बोल्ड बयान देने वाली रेखा के साथ ऐसा क्या हुआ कि वो आज एकांतप्रिय रेखा बन गईं? ग्रेटा गार्बो जैसी छवि वाली, दुखद और अकेली। तब मेरे सामने आया कि एक हृदयविदारक घटना के बाद फिल्म उद्योग और मीडिया ने उन पर जो क्रूर हमले किए, उसका आघात उनके अंतर्मन पर हावी होता गया। 1990 के आसपास वो बड़ी घटना घटी, जिसने मूल रूप से रेखा को बदलकर रख दिया।