Move to Jagran APP

शनिवार से अपने नए दिन की शुरुआत क्यों करते हैं रितेश देशमुख

रवि जाधव निर्देशित बैंजो एक म्यूजिकल एक्शन ड्रामा है जिसमे रितेश के साथ नर्गिस फाखरी लीड रोल में हैं।

By ManojEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2016 05:03 PM (IST)

मुंबई। रितेश देशमुख ने अपने लिये एक अनोखा नियम बना रखा है। उन्होंने हर शनिवार से अपना नया दिन शुरू करने की पॉलिसी बना ली है और वो उसे पूरी तरह से फॉलो भी करते हैं।

रितेश देशमुख की फिल्म बैंजो इस हफ्ते रिलीज हो रही है। एक इंटरव्यू में रितेश ने बताया कि अपनी फिल्म की रिलीज के बाद वो हमेशा ये जानना चाहते हैं कि दर्शकों का क्या रिएक्शन होता है। उनके लिए सिर्फ शुक्रवार का ही वो दिन होता है जो बेहद इम्पार्टेटन होता है। उसी दिन या तो फिल्म की सक्सेस को सिलीब्रेट करना होता है या फेलियर को एक्सेप्ट। रितेश के मुताबिक "मैं शनिवार से नए दिन की नई शुरुवात करता हूँ और यही मेरे जीवन की पॉलिसी है। रितेश देशमुख के अनुसार किसी फिल्म में एक कलाकार के परफॉर्मेंस से ज्यादा पूरी फिल्म के अच्छे होने पर जोर देना चाहिए। कहने का मतलब है कि आपकी फिल्म अच्छी होनी चाहिए।

चोट खाने के बावजूद बेहद प्रोफेशन बन कर काम में जुटा है ये स्टार सन

रितेश की माने तो परफार्मेंस कितना भी अच्छा हो अगर फिल्म लोगों को पसंद नहीं आती तो परफॉर्मेंस धरी की धरी रह जाती है। रवि जाधव निर्देशित बैंजो एक म्यूजिकल एक्शन ड्रामा है जिसमे रितेश के साथ नर्गिस फाखरी लीड रोल में हैं।