Ravi Kishan की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला पहुंचीं बॉम्बे हाई कोर्ट, FIR रद करवाने के लिए याचिका
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन इस वक्त सुर्खियों में हैं। बीते दिनों एक महिला ने ये दावा किया था कि रवि किशन उनकी बेटी के बायोलॉजिकल चाइल्ड हैं। जिसके बाद एक्टर की पत्नी प्रीति शुक्ला ने महिला के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज करवाई। अब हाल ही में दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला ने इस मामले में बॉम्बे हाई कोट का दरवाजा खटखटाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले 54 वर्षीय एक महिला ने ये दावा किया था कि वह रवि किशन की दूसरी पत्नी हैं और एक्टर उनकी बेटी के पिता हैं।
इस मामले के सामने आने के बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा सोनी (आरोप लगाने वाली महिला) के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई थी, जिसके बाद अब रवि किशन की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
इस वजह से बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचीं महिला
दरअसल रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने ये कहते हुए अपर्णा सोनी के खिलाफ एफआई आर दर्ज करवाई थी कि उन्होंने रवि किशन पर दुष्कर्म करने का झूठा आरोप लगाया है और उनसे 20 करोड़ रुपए की डिमांड की है।यह भी पढ़ें: सांसद रवि किशन की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला पर केस दर्ज, 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का भी आरोप
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपर्णा के वकील अशोक एम सराओगी ने याचिका दायर करते हुए महिला उनके पति राजेश सोनी और 25 साल की बेटी शिनोवा के खिलाफ हुई एफआईआर को हटाने की गुहार बॉम्बे हाई कोर्ट में लगाई है। आपको बता दें कि अपर्णा सोनी, उनके पति और बेटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 504, और 506 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।