Amitabh Bachchan: 40 साल पहले इस बड़ी गलती ने बदल दी थी अमिताभ बच्चन की पूरी जिंदगी, आज तक भुगत रहे हैं सजा
Amitabh Bachchan बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन 79 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं। फैंस बिग बी पर खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन की 40 साल पहले की इस गलती ने उनकी पूरी जिंदगी बदलकर रख दी।
By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 28 Jul 2022 12:07 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। World Hepatitis Day: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में कई नामों से जाना जाता है। कोई उन्हें बिग बी, तो कोई उन्हें सदी का महानायक कहता है। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने दीवार, कुली, मर्द, शोले और नमक हराम जैसी कई फिल्मों से दर्शकों का हमेशा मनोरंजन किया है। लेकिन 40 साल पहले बिग बी के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसकी सजा आज तक बिग बी भुगत रहे हैं। आज 28 जुलाई को पूरी दुनिया में हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। हेपिटाइटिस भी एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से लीवर के टिशू खराब होने लगते हैं और लीवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है । अमिताभ बच्चन भी ऐसी ही एक बीमारी से जूझ रहे हैं।
पुनीत इस्सर की मार से अमिताभ बच्चन का हुआ था बुरा हालअमिताभ बच्चन से जुड़ा ये किस्सा उनकी 40 साल पहले आई फिल्म 'कुली' का है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर के बीच एक फाइट सीक्वेंस फिल्माया गया था। जिसमें पुनीत इस्सर ने बिग बी के पेट में इतनी तेज से घूंसा मारा की उन्हें अंदरूनी चोट आ गई। जिसके बाद अमिताभ बच्चन को काफी इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी, जिसके बाद उनके शरीर में खून की कमी हो गई और उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया और खून चढ़ाया गया। बिग बी को अपना ब्लड देने के लिए उनके फैंस की एक लंबी लाइन लग गई।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन को खून चढ़ाते वक्त हो गई थी इतनी बड़ी चूकअमिताभ बच्चन को अस्पताल में कई फैंस अपना ब्लड देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इनमें से एक डोनर ऐसा था जोकि को हेपेटाइटिस की बीमारी से जूझ रहा था और खून चढाते हुए सबसे बड़ी चूक ये हुई कि बिग बी को हेपेटाइटिस-बी संक्रमित एक शख्स का खून चढ़ाया, जिसके बाद अमिताभ बच्चन भी इस बीमारी से संक्रमित हो गए। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस-बी की बीमारी का 18 साल बाद पता चला। साल 2000 में अमिताभ बच्चन को अचानक ही पेट में दर्द उठा, जिसके बाद वह डॉक्टर के पास गए। रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन की आंत में प्रॉब्लम थी, जिसके चलते उन्होंने डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन सर्जरी करवाई। इस इलाज के दौरान ही अमिताभ को ये पता चला कि वह लीवर सिरोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन का इतना परसेंट डैमेज है लीवर 79 साल के अमिताभ बच्चन कई प्लेटफॉर्म पर ये बात कह चुके हैं कि उनका 75 प्रतिशत लीवर खराब हो चुका है और वह सिर्फ अभी 25 परसेंट लीवर पर ही जिंदा है। आपको बता दें कि लीवर सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें लीवर धीरे-धीरे खराब होने लगता है। कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इस बीमारी के बारे में जल्दी पता नहीं लगता हेपेटाइटिस जैसी बीमारी की वजह से लीवर के टिश्यू काम करना बंद कर देते हैं जिसकी वजह से शरीर के संक्रमण से लड़ने की ताकत और डाइजेशन सिस्टम काफी गड़बड़ हो जाता है।