Mental Health के प्रति लोगों को जागरूक करने पहुंची दीपिका पादुकोण, चाय पीने के लिए जमीन पर बैठीं एक्ट्रेस
World Mental Health Day 2022 दीपिका पादुकोण अक्सर मेंटल हेल्थ पर खुलकर अपने विचार साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर अपने फाउंडेशन के कार्यक्रम के तहत गांव में भी लोगों को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक कर रही हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 10 Oct 2022 07:01 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। World Mental Health Day 2022:आज दुनियाभर में मेंटल हेल्थ डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने लिव लव लाफ (LLL) फाउंडेशन की बैनर तले चलाए रूरल आउटरिच प्रोग्राम के तहत तमिलनाडु के एक गांव में लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने पहुंची थीं, जहां से अब उन्होंने अपनी तस्वीरें साझा की है।
एक्ट्रेस ने इस प्रोग्राम में भाग लेते वक्त की तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया हैं। इन तस्वीरों में वो लोगों को जागरूक करती दिख रही हैं और एक घर में बैठ कर वार्तालाप करती दिख ही हैं। वहीं, उनकी एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो जमीन पर बैठी हैं और चाय का कप उठाती हुई दिख रही हैं।
मेंटल हेल्थ के प्रति लोगों को कर रही हैं जागरूक
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दीपिका ने लिखा, अपने फाउंडेशन की स्थापना के बाद में मानसिक बीमारी का अनुभव करने वालों के साथ-साथ उनकी देखभाल करने वालों के जीवन को बेहतर बनाने के अपने प्रयासों में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, हमारे रूरल आउटरीच कार्यक्रम को तमिलनाडु तक विस्तृत करना मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को सभी के लिए आसान बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
परिवार ने दिया साथ
वहीं, दीपिका पादुकोण ने हाल में एक इंटरव्यू में डिप्रेशन के बारे में बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि ट्रीटमेंट के दौरान उनके परिवार और उनकी मां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसी वजह से उनकी मां अक्सर मेंटल हेल्थ से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेती रहती हैं।