Move to Jagran APP

World Post Day 2022: चिट्ठियां हुईं पुरानी पर आज भी यादें ताजा कर देते हैं डाकियों पर लिखे गए ये गाने

World Post Day 2022 एक जमाना था जब सात समुंदर पार के संदेशे चिट्ठी से डाकिया पहुंचा जाता था। आज चिट्ठी की जगह मोबाइल ने ले ली है डाकिये की जगह कूरियर कंपनी ने। लेकिन डाकिये पर गाए गए कुछ गाने आज भी उस महत्व को जिंदा रखे हुए हैं।

By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 12:00 AM (IST)
Hero Image
Songs Made on Dakiya Theme. Photo Credit/ Film History Pics
नई दिल्ली, जेएनएन। World Post Day 2022: डाकघर मतलब वह जगह जहां चिट्ठियां आती हैं। डाकिया, मतलब संदेशे लेने वाला। लेकिन, आज इनके महत्व वहीं हैं पर मायने बदल गए हैं। अब न तो किसी डाकघर में चिट्ठी आती है, न ही कोई डाकिया साइकिल से डाक लेकर आता है। एक जमाना था जब डाकिये की पूछ हुआ करती थी। उसी तर्ज पर फिल्म इंडस्ट्री में पर कई गाने भी बने। 'डाकिया डाक लाया', 'चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है' तमाम ऐसे गाने हैं, जिनमें डाकिये के महत्व को बताया और दिखाया गया है। 9 अक्टूबर को पोस्टल डे मनाया जाता है। ये दिन डाक सर्विस और उसके लिए काम करने वालों को समर्पित होता है। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य लोगों को चिट्ठी और डाकिये के महत्व को समझाना है। ऐसे मौके पर बॉलीवुड गीतों के पन्नों को पलटते हुए हम बात करेंगे उन गानों की जो 'डाकिये' पर फिल्माए गए।

डाकिया डाक लाया

शुरुआत करेंगे इस कॉन्सेप्ट पर बने हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित गाने 'डाकिया डाक लाया डाकिया डाक लाया ख़ुशी का पयाम कहीं, कहीं दर्दनाक लाया...' से। किशोर कुमार की खूबसूरत आवाज में गाया गया यह गाना आज भी कोई भूल न पाया है। जब भी डाकिये पर गीतों की बात होती है, तो 'पलकों की छांव में' का ये गाना सबसे पहले जुबान पर आ जाता है।

ओ मैं हूं पोस्टमैन

यह आशा भोंसले की आवाज में गाया गया गाना है। आशा भोंसले ने 1955 में रिलीज हुआ 'हा हा ही ही हू हू' एल्मब के लिए इस गाने को अपनी आवाज दी थी।

डाकिया रे

सरिता खारवाल और सलीम शेखावास की आवाज में यह राजस्थानी गाना है, जो कि 2021 में रिलीज हुआ था। इस गाने में एक गांव की लड़की डाकिया से कहती है, 'डाकिया रे लिख दे परवानों म्हारें साजन ने, लिख दे कागज म्हारों साजन नो।'

चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है

पंकज उदास का ये गाना भी भला आज तक कोई भुला पाया है। 1986 में आई फिल्म 'नाम' का यह गाना संजय दत्त और अमृति सिंह पर फिल्माया गया था। डाकिये के साथ ही चिट्ठी के महत्व को समझाते हुए फिल्म का यह गाना सुपरहिट हुआ। इसके लिरिक्स थे 'वापस ले आया, डाकिया चिट्ठी मेरी, बोला पता तो सही था मगर लोग बदल गए।'

संदेशे आते हैं

1999 की फिल्म 'बॉर्डर' का यह गाना आज भी सुनने पर आपको इमोशनल कर सकता है। सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ द्वारा गाए गए इस गाने को आज भी सर्वश्रेष्ठ कहना गलत नहीं होगा। सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सनी डेओल, जैकी श्रॉफ पर फिल्माया गाना था। इस गाने की लिरिक्स अनु मलिक ने लिखी थी।

इस गाने ने इंडियन आर्मी के जवानों के दिलों में खास जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें: Vikram Vedha मेकर्स ने गंवाए 150 करोड़? केआरके बोले- 'उम्मीद करता हूं ऋतिक कोई फीस नहीं चार्ज करेंगे'

यह भी पढ़ें: Sajid Khan: शोषण के आरोपों में घिरे साजिद खान को पायल रोहतगी का समर्थन, बोलीं 'उन्हें पैसे कमाने का अधिकार है'