World Theatre Day 2023: अनुपम खेर ने गुरुओं को किया याद, राज बब्बर-मनोज बाजपेयी ने साझा कीं थिएटर की यादें
World Theatre Day 2023 अनुपम खेर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने रंगमंच के गुरुजनों के बारे में बता रहे हैं। हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं जिनके अभिनय की शुरुआत रंगमंच से हुई और अब वो स्थापित कलाकार बन चुके हैं।
अनुपम खेर ने बताये ड्रामा टीचर
अनुपम खेर ने एक वीडियो के जरिए अपने सभी गुरुजनों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस वीडियो में बताया कि उनकी अभिनय कला के विभिन्न आयामों को निखारने में किन लोगों ने योगदान दिया।अनुपम अपने शिक्षकों के बारे में बताते हुए कहते हैं- ''मरहूम श्री बलवंत गार्गी साहब, जिन्होंने मुझे जीवन और थिएटर की विशालता एहसास करवाया। अमाल अलाना, नाटक के किरदारों को पन्ने से उठाकर स्टेज पर कैसे संवारा जाता है, ये उन्होंने मुझे सिखाया। मेरे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के टीचर, डायरेक्टर और हिंदुस्तानी रंगमंच के बेताज बादशाह हिज एक्सीलेंसी श्री अब्राहम अलकाजी साहब ने सिखाया कि जितना बड़ा आपका दिमाग होगा, उतनी ही बड़ी आपकी दुनिया होगी। जितना गहरा आपका दिल होगा, उतनी ही गहराई तक मानवता समाएगी।''On #WorldTheatreDay I pay tribute to my drama & acting teachers who helped me in becoming the actor that I think I am today! #विश्वरंगमंचदिवस के अवसर मेरे अभिनय के गुरुओं को मेरा नमन और दुनिया भर के थियेटर के रंगकर्मियों को शुभकामनाएँ ! 🎭😍🙏 #Tribute #Theatre #Acting #Teachers pic.twitter.com/zSaizlgD0e
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 27, 2023
राज बब्बर ने कहा- जिंदगी की तरह
Shakespeare's prophetic words -
'All the world's a stage & all the men & women merely players' ... provides perhaps the truest meaning to the craft of acting and the platform called Theatre. Theatre is like life - no retakes, no editing - its pure !#worldtheatreday2023 pic.twitter.com/boEeaxz2Nm
— Raj Babbar (@RajBabbar23) March 27, 2023
मनोज बाजपेयी ने कहा- थिएटर सांसों में समाया
मनोज बाजपेयी ने पुरानी तस्वीरों के साथ लिखा- ''अपने जीवन के 10 सालों तक, मैंने थिएटर को जिया और सांस ली है। यह मेरा जुनून, मेरी राहत और मेरा सब कुछ था। थिएटर के जादू जैसा कुछ भी नहीं। इसमें हमें दूसरी दुनिया में ले जाने की ताकत थी। आज वर्ल्ड थिएटर डे पर, हम इस कला को ट्रिब्यूट देते हैं, जो महज मनोरंजन नहीं है। एक मामूली शुरुआत के बाद से थिएटर एक ताकतवर टूल के तौर पर विकसित हुआ है।''
View this post on Instagram
निमरत ने लिखा- जिंदगी जीना सीखा
निमरत कौर ने नाटक की तस्वीरें शेयर करके लिखा- थिएटर सिर्फ एक कलाकार के तौर पर सीखने का जरिया नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का तरीका है। खुशकिस्मत हूं कि लाइव परफॉर्मेंसेज के जरिए जिंदगी जीने का तरीका सीखने का मौका मिला। कोई दूसरा मौका नहीं। एक बार पर्दा उठ गया तो फिर शो रुकना नहीं चाहिए।Theatre isn’t just a mode of learning as an artist, it’s a way of life. Blessed to have learnt from the best how to approach life through the lens of live performance artist. No second takes, once the curtain goes up, the show must go on.
Happy #worldtheatreday2023 all ♥️🎭 pic.twitter.com/gPIWtsuWnq
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) March 27, 2023
अनूप सोनी ने कहा- मंच एक पवित्र स्थल
अनूप सोनी ने स्टेज की एक फोटो साझा करके लिखा- कलाकारों के लिए थिएटर एक पवित्र स्थल है। आप जिम्मेदार हैं और आप चालक की सीट पर होते हैं।Theatre is a sacred space for Actors. You are responsible, you are in the driving seat...#WorldTheatreDay #HappyWorldTheatreDay pic.twitter.com/WUNXv0cWNK
— Anup Soni (@soniiannup) March 27, 2023