World Theatre Day: इन अभिनेताओं ने थिएटर से शुरू किया था अभिनय का सफर और बन गए बॉलीवुड के टॉप स्टार
दुनिया भर में 27 मार्च को वर्ल्ड थिएटर डे (World Theatre Day) यानी विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत साल 1962 में हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान आईटीआई द्वारा की गई थी। थिएटर मनोरंजन का पुराना और सटीक माध्यम है। यहां एक कलाकार का रियल टैलेंट साफ-साफ नजर आता है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर्स से की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 27 मार्च को दुनिया भर में वर्ल्ड थिएटर डे (World Theatre Day) यानी विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत ये दिन कलाकारों को समर्पित होता है। इसकी शुरुआत साल 1962 में हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान आईटीआई द्वारा की गई थी। इस दिन विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर कार्यक्रम का आयोजन होता है।
बता दें, एक दौर था जब थिएटर के जरिए दर्शकों तक अभिनय कला को पहुंचाया जाता था। थिएटर मनोरंजन का पुराना और सटीक माध्यम है। यहां एक कलाकार का रियल टैलेंट साफ-साफ नजर आता है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर्स से की थी और आज पर्दे पर सुपरहिट एक्टर्स में से एक हैं। आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में।
नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ने वाले नसीरुद्दीन शाह और दिवंगत ओम पुरी ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्होंने सिनेमा के सभी फॉरमेट्स में अपनी काबिलियत दिखाई और साबित की। पैरेलल सिनेमा के साथ कमर्शियल फिल्मों में भी यह दोनों सफल रहे। दोनों कलाकारों थिएटर से निकले और फिल्मों के साथ इस विधा में भी अपना हुनर दिखाया।यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Smoking: मैच के बीच खुलेआम सिगरेट का कश लगाते नजर आए किंग खान, VIRAL VIDEO पर मचा बवाल