लेखक आपको हीरो बनाता है, फिर चाहे आप विलेन ही क्यों न हों: अनिल कपूर
कम ही कलाकार ऐसे हैं जो निगेटिव भूमिकाओं में भी हीरो जैसी प्रसिद्धी पाते हैं। अनिल कपूर भी उन्हीं कलाकारों में से हैं जिन्हें द नाइट मैनेजर वेब सीरीज में नकारात्मक भूमिका में भी पसंद किया गया। अनिल इसका श्रेय खुद नहीं लेते हैं बल्कि वह इसका श्रेय लेखकों को देते हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में अनिल ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में भी बताया।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 30 Jul 2023 06:44 AM (IST)
कम ही कलाकार ऐसे हैं जो निगेटिव भूमिकाओं में भी हीरो जैसी प्रसिद्धी पाते हैं। अनिल कपूर भी उन्हीं कलाकारों में से हैं, जिन्हें द नाइट मैनेजर वेब सीरीज में नकारात्मक भूमिका में भी पसंद किया गया। अनिल इसका श्रेय खुद नहीं लेते हैं, बल्कि वह इसका श्रेय लेखकों को देते हैं।
दैनिक जागरण से बातचीत में अनिल कहते हैं कि कलाकार तभी कुछ कर पाएगा, जब उसके लिए जो लिखा गया है, वह कमाल का होगा। सब कुछ लिखने पर निर्भर करता है। अब जैसे द नाइट मैनेजर वेब सीरीज मैं जिन दृश्यों में था, उसमें तो स्क्रीन पर नजर आ ही रहा था। लेकिन लेखक ने मेरे लिए उन दृश्यों में भी जगह रखी थी, जिसमें मैं नहीं था, लेकिन मेरे किरदार का जिक्र होता था।
बाकी सीन में आपकी एंट्री भी काफी लाइमलाइट दिला देती है। कई बार निगेटिव किरादरों के लिए भी दमदार एंट्री सीन डिजाइन किए जाते हैं। लेखक ही है,जो किसी भी किरदार को विलेन होते हुए भी हीरो बना सकता है। लेखक की लिखी लाइनों को कौन सा कलाकार बोल रहा है,वह फिर प्राथमिकता नहीं रह जाती है। बाकी बातें बाद में आती हैं कि आप किस तरह के कलाकार हैं या आपने अतीत में क्या काम किया है।