ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'काबिल' नहीं करना चाहती थीं यामी गौतम, इस वजह से भरनी पड़ी थी हामी
यामी गौतम ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर कई बड़े खुलासे किए। यामी गौतम ने एक खास बातचीत में ये भी बताया कि वह ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी लेकिन इस वजह से उन्हें हामी भरनी पड़ी।
By Tanya AroraEdited By: Updated: Sat, 28 May 2022 06:25 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन l बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से की थी। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आई थी। आयुष्मान और यामी दोनों ने अपनी पहली ही फिल्म से हर किसी का दिल जीत लिया, यहां तक की इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमर्शियली हिट रही। इस फिल्म के बाद जहां आयुष्मान खुराना का करियर टॉप पर जाने लगा, तो वही यामी को बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने के लिए कई ऐसी फिल्में करनी पड़ी, जिसका वह दिल से कभी भी हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं और इन्हीं फिल्मों में से उनकी एक फिल्म है 'काबिल'।
यामी गौतम ने ऋतिक रोशन की काबिल का नहीं बनना चाहती थीं हिस्सा
यामी गौतम ने बॉलीवुड को लेकर हाल ही में कई चौंका देने वाले खुलासे किए। उन्होंने ये भी बताया की कई फिल्मों का हिस्सा बनना उनकी मजबूरी थी। यामी गौतम ने बॉलीवुड हंगामा में दिए इंटरव्यू में कहा, 'विक्की डोनर के बाद भी मैं अपनी पसंद की फिल्में नहीं कर पाई। मुझे ये भी कहा गया कि मुझे कमर्शियल फिल्मों का हिस्सा बनना चाहिए, जिसमें गाने ज्यादा होते हैं, क्योंकि जब गाने हिट होते हैं तो फिल्म भी हिट होती है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे साथ ऐसा नहीं था। फिर भी मैंने ट्राय किया, क्योंकि आपको अपनी टीम से ये सलाह मिलती है। मैं यहां पर फिल्म 'काबिल' की बात कर रही हूं। मेरा इस फिल्म में रोल बहुत ही छोटा सा था और मुझे ये बात बिलकुल भी समझ नहीं आई कि लोगों ने मेरा काम क्यों नोटिस नहीं किया'।
काबिल में यामी गौतम ने निभाया था ये किरदार यामी गौतम ने फिल्म काबिल में ऋतिक रोशन की पत्नी सुप्रिया भटनागर का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका रोल बहुत ही लिमिटेड था। यामी गौतम और ऋतिक रोशन दोनों ही फिल्म में ब्लाइंड थे। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसकी पत्नी का कत्ल हो जाता है और अपनी पत्नी के साथ हुए अन्याय के बाद रोहन भटनागर का किरदार निभा रहे ऋतिक रोशन कातिलों से एक-एक करके बदला लेते हैं। इस फिल्म की पूरी कहानी ऋतिक रोशन के इर्द-गिर्द घूमती है। 35 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी और फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया था।