Year Ender 2022: मनोरंजन का पैरलल मीडियम है ओटीटी प्लेटफॉर्म, जानें डिजिटल पर डायरेक्ट रिलीज फिल्मों का गणित
Year Ender 2022 पिछले कुछ समय में थिएटर से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों को रिलीज का चलन बढ़ा है। फ्लॉप होने के डर से कई फिल्मों को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाता है। इस साल कई फिल्मों को डायरेक्ट डिजिटल रिलीज दी गई।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 27 Dec 2022 05:04 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन के दिनों में मनोरंजक कंटेंट के नाम पर ओटीटी प्लेटफॉर्म की रीच तेजी से बढ़ी है। जब थिएटर बंद थे तब लोगों के पास फिल्में देखने का माध्यम ऑनलाइन प्लेटफार्म यानी कि ओटीटी ही था। यह वह प्लेटफार्म है, जहां पर फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज और वेब शो का आनंद भी लिया जाता है। पैंडेमिक के बाद नेटफ्लिक्स, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम आदि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखने की व्यूवर्स की संख्या बढ़ी है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते लंबे समय तक सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद रहे। कई फिल्में जिनकी आधी से ज्यादा शूटिंग हो चुकी थी, उन्हें थिएटर में रिलीज करना अब मुमकिन नहीं था। ऐसे में फिल्मों को रिलीज करने के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था चाहिए थी, जो कि ओटीटी के जरिये पूरी हुई। हालांकि, इसमें बॉक्स ऑफिस जैसा गणित नहीं है, लेकिन महामारी के दौरान बॉलीवुड की डूबती नैया को इसी ने पार लगाया था। यह कैसे हुआ, इस दौरान पैसों का गणित कैसे होता है, ओटीटी पर दिखाए जाने वाले कंटेंट जैसे कि कोई अडल्ट सीरीज, आदि पर जागरण डॉट कॉम से स्पेशल बात की क्राइम से जुड़े शो बनाने वाले संतोष मिश्ना से।
थिएटर रिलीज से अलग कितना कारगार है ओटीटी पर फिल्मों का रिलीज होना?
ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप हर तरह के शो को अपनी पसंग अनुसार देख सकते हैं। इसका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है कि दुनिया के किसी भी कोने से कभी भी कोई भी कंटेंट एक्सेस किया जा सकता है। जहां थिएटर में आपको पैसे देने होते हैं और वहां हाउसफुल का भी झंझट रहता है, ऐसे में ओटीटी पर इस तरह की बाधा नहीं होती।ओटीटी पर कुछ अडल्ट कंटेंट भी है, जिन्हें कोई भी एक्सेस कर सकता है
जैसे फिल्मों की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड यह तय करता है उसे यूए सर्टिफिकेट देना है ए सर्टिफिकेट या कुछ सीन पर कैंची चलेगी या नहीं, उसी तरह ओटीटी पर दिखाए जाने वाले कंटेंट के लिए भी इस तरह का फैसला होना चाहिए। उन्होंने बताया कि ओटीटी पर सेंसरशिप के लिए कोई प्रावधान नहीं है। ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर नियम के नाम पर एज रेस्ट्रिक्शन रहता है।
फिल्में कैसे करती हैं ओटीटी से कमाई?
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म गणित का सीधा फार्मूला होता है। फिल्में या वेब सीरीज को रिलीज करने के लिए ओटीटी को उनके अधिकार खरीदने होते हैं। इसके लिए निर्माता को एक तय रकम मिलती है। यह डील एक ही फिल्म के अलग-अलग भाषाओं के लिए होती है।इस साल ओटीटी पर रिलीज हुई यह फिल्में
अब बात करते हैं उन फिल्मों की जो सीधे तौर पर ओटीटी पर ही रिलीज हुईं। इन फिल्मों का रिस्पांस भी थिएटर में रिलीज हुई किसी फिल्म के मुकाबले बहुत अच्छा रहा। इस साल कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी, दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबुल की डेब्यू मूवी कला और आलिया भट्ट की डार्लिंग सहित कई सारी फिल्मों ने डायरेक्ट ओटीटी का रुख किया।