Move to Jagran APP

YJHD 10 Years Deleted Videos: रणबीर-दीपिका की फिल्म से इन मजेदार सीन्स को किया था डिलीट, बदल सकती थी कहानी

YJHD 10 Years Deleted Videos ये जवानी है दीवानी साल 2013 में 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म से कई मजेदार सीन्स को हटा दिया गया यहां पर देखिये फिल्म के डिलीट सीन्स।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 31 May 2023 10:57 AM (IST)
Hero Image
Yeh Jawaani Hai Deewani 10 Years Watch Deleted Scenes From the Ranbir Kapoor Deepika Padukone Film/Instagram/Imdb
नई दिल्ली, जेएनएन। Yeh Jawaani Hai Deewani 10 Years: रणबीर कपूर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' उनके करियर में टर्निंग प्वॉइंट बनी। रणबीर और दीपिका की परफॉर्मेंस को फिल्म में काफी पसंद किया गया। आज भी लोगों के जहन में ये फिल्म जिंदा हैं। 

'ये जवानी है दीवानी' में सीधी सादी नैना के आगे तेज तर्राट बनी की एक न चलना। कभी प्यार में विश्वास न करने वाले बनी को नैना से प्यार हो जाना, फिल्म के एक-एक सीन से ऑडियंस ने खुद को कनेक्ट किया। फिल्म के डायलॉग्स हो, या फिर लोकेशन या एक्टर्स के किरदार, हर चीज को अयान मुखर्जी ने बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था।

आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि इस फिल्म से कई ऐसे सीन्स डिलीट कर दिए गए थे, जो अगर फिल्म में होते, तो शायद फिल्म की कहानी कुछ और ही हो सकती थी। यहां पर जाने कौन से हैं वो डिलीट सीन्स और देखें वीडियो।

सब्जी खरीदते हुए नैना और उनकी मां

आपको वो सीन तो याद होगा ही, जब नैना (Deepika Padukone)अपनी मां के साथ ग्रोसरी शॉप में सब्जी खरीदने जाती है और वहां पर उसकी मुलाकात अदिति (Kalki Kochlin) से होती है, जहां पर नैना की मां अदिति को लेकर कमेंट करती हैं।

हालांकि, इस बीच एक छोटी सी क्लिप भी फिल्म में थी, जहां नैना की मां उससे पूछती हैं कि वह कौन सी सब्जी लें, तो नैना उन्हें भिंडी सजेस्ट करती है। हालांकि, नैना की मां गाजर उठा लेती है और कहती हैं कि इससे तेरी आंखों की रोशनी अच्छी होगी। यहां देखें सीन:

नैना का बनी को सीट वापस देना

आपको अगर याद हो तो मनाली ट्रिप पर जाने का नैना अचानक प्लान बनाती है, जिसकी वजह से सभी सीट्स बुक हो जाती है और बनी उसे अपनी सीट देता है, उसके बाद अगली सुबह मनाली का सीन दिखाया गया है। हालांकि, इसके बीच एक और सीन शूट किया गया था, जिसमें आधी रात में जब नैना की आंख खुलती है, तो वह देखती है कि बनी नहीं है।

वह ट्रेन में गेट की तरफ आती है, तो वहां पर गेट के पास बनी बैठा होता है। बनी को देखकर नैना उसे ये बताती है कि उसकी सीट खाली है और वो वहां जाकर सो सकता है, लेकिन बनी मनाकर देता है। यहां देखें सीन:

नैना की मां से बनी का सामना होना

'ये जवानी है दीवानी' में नैना और बनी की लव स्टोरी तो दिखाई गई, लेकिन कहीं भी नैना उर्फ दीपिका पादुकोण की मां के साथ रणबीर का सामना नहीं दिखाया। वो इसलिए हुआ, क्योंकि इस सीन को भी अयान मुखर्जी ने फाइनल एडिट में फिल्म से हटा दिया था। इस सीन में नैना के साथ उसकी मां भी उदयपुर में शादी अटेंड करने आती हैं।

इस सीन को फाइनल फिल्म में नहीं दिखाया है। इस दौरान जब बनी नैना के कमरे में आ धमकता है, तो बाथरूम से पानी की आवाज आती है। बनी को लगता है कि बाथरूम में नैना नहा रही है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि वह नैना नहीं, उसकी मां हैं। यहां देखें सीन:


नैना का बनी उर्फ कबीर के लिए कपड़े चुनना

फिल्म में बनी के किरदार को ऐसा दिखाया गया था, जो कभी रुकना नहीं चाहता। ऐसे में जब बनी उदयपुर आता है, तो वह अदिति की शादी छोड़कर शहर घूमने निकलने की प्लानिंग करता है, लेकिन नैना उसे समझा बुझाकर रोक लेती है। इतना ही नहीं, शादी में बनी क्या पहनेगा, इसका निर्णय भी नैना ही लेती है। इस सीन को भी फिल्म से हटाया गया। यहां देखें सीन:

कैसे होती है अदिति और नैना की दोस्ती

मनाली ट्रिप इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बनी, अदिति और अवि से मिलती है और उनकी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाती है। हालांकि, बनी तो समय-समय पर नैना को कंफर्ट करता है, लेकिन उसकी दोस्ती अवि और अदिति से कैसे गहरी होती है, इसे फिल्म में बहुत हाइलाइट नहीं किया गया। यहां देखें सीन:

दरअसल जब नैना मनाली ट्रिप पर जाती है और वहां पर सब टेंट में रुकते हैं, तो अदिति नैना से पूछती है कि तुम खराटे तो नहीं लेती, जिस पर नैना ना में जवाब देती है, इसके बाद अदिति-नैना को अपना रूममेट बना लेती है और दोनों की दोस्ती की शुरुआत वही से होती है। 

All Video Credit: Dharma Production/Youtube