Netflix Series Mismatched में नज़र आएंगी यू-ट्यूबर प्राजक्ता कोली, जुग जुग जियो से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
Jug Jugg Jeeyo को हिट फ़िल्म गुड न्यूज़ के निर्देशक राज मेहता निर्देशित कर रहे हैं। फ़िल्म में प्राजक्ता को वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अपना हुनर दिखाने और आज़माने का मौक़ा मिलेगा।
प्राजक्ता की तरह ऐसे कई कलाकार हैं, जिनकी शुरुआत यू-ट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करने से हुई और इस क्रम में उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि उन्हें बड़े पर्दे पर आने का मौक़ा मिला।Taking off to new beginnings with these bright smiles!✨ #JugJuggJeeyo @AnilKapoor #NeetuKapoor @Varun_dvn @advani_kiara @iamMostlySane @raj_a_mehta pic.twitter.com/0dc9EUVEKH
— Dharma Productions (@DharmaMovies) November 12, 2020
View this post on Instagram
भाविन भानुशालीसोशल मीडिया सेंसेशन भाविन भानुशाली को यूथ के बीच उनकी लोकप्रियता की वजह से अजय देवगन की फ़िल्म दे दे प्यार में काम करने का मौक़ा मिला, जिसमें भाविन ने अजय के बेटे का रोल निभाया था। भाविन टिकटॉक स्टार रहे हैं और शॉर्ट वीडियो बनाकर ख़ूब चर्चित हुए। उनका यू-ट्यूब चैनल भी है, जिसे वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर चलाते हैं। इंस्टाग्राम पर भाविन के 17 लाख फॉलोअर्स हैं। हर्ष बेनीवालयू-ट्यूब पर हंस ले इंडिया नाम का चैनल शुरू करके फेमस हुए हर्ष बेनीवाल ने करण जौहर निर्मित फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड पारी शुरू की था, जिसमें उन्होंने फ़िल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ के जिगरी दोस्त का किरदार निभाया था। फ़िल्म से अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया ने फ़िल्मी करियर शुरू किया था। हर्ष ज़ी5 और ऑल्ट बालाजी की सीरीज़ Whos Your Daddy में भी नज़र आ चुके हैं।
View this post on Instagram
कनन गिलयू-ट्यूब पर कंटेंट बनाने वालों की शुरुआती पीढ़ी के क्रिएटर कनन गिल का नाम को इंटरनेट पर किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। अपने दोस्त विश्व कल्याण रथ के साथ मिलकर कनन अपने यू-ट्यूब चैनल पर पुरानी फ़िल्मों के मज़ाकिया रिव्यू करते थे। कनन की लोकप्रियता के चलते उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के साथ नूर से फ़िल्म डेब्यू किया था। कम्प्यूटर साइंस में इजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले कनन स्टैंड अप कॉमेडियन भी हैं और यूथ में काफ़ी मशहूर हैं।“Photo of the year”
Pichle Ek saal se ye secret dabaye rakha hua tha.
Finally Aagya trailer and I feel blessed that I am part of Student of the year 2
This was the reason for which I kept beard , I got fat.
I feel blessed seriously and everything is surreal for me. pic.twitter.com/Ls9xYQxVMM
— Harsh Beniwal (@iamharshbeniwal) April 12, 2019