Move to Jagran APP

अक्षय कुमार को इस रोल में देखने के लिए बेताब हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह पर अभी तक बायोपिक बनाने की कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन बॉलीवुड में इसको लेकर काफी उत्सुकता है क्योंकि युवी की ज़िन्दगी में कई तरह के शेड्स हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2016 04:51 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। टीम इंडिया के वन-डे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक के सुपरहिट हो जाने के बाद अब स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज पर फिल्में बनाये जाने की मांग फिर से तेज़ हो गई है और इस कड़ी में युवराज सिंह का भी नाम जुड़ा है। युवराज अपने रोल के लिए परदे पर सिर्फ अक्षय कुमार को देखना चाहते हैं।

हाल ही में एक टॉक शो में गए भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार आलराउंडर ने युवराज सिंह ने अपने दिल की बात बता दी। जब उनसे पूछा गया कि अब उन पर भी बायोपिक बनाये जाने की बात चल रही है और ऐसे में वो अपने रोल में किसे देखना पसंद करेंगे। युवराज ने पहले तो कहा कि ये तो पता नहीं बायोपिक में कौन होगा लेकिन एक पंजाबी मुंडा होने के नाते वो तो अपने रोल के लिए अक्षय कुमार को सबसे फिट पाते हैं। वैसे इस बात के साथ युवराज ने ये भी कहा कि बायोपिक बहुत ही पर्सनल बात होती है और उन्हें नहीं लगता कि फिलहाल वो इस बात के लिए तैयार हैं। हां, एक बार जब वो क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे तो इस बारे में सोच सकते हैं।

तस्वीरों में देखिए बॉलीवुड का ' गोल्डन इफेक्ट्स ' , एक ही तरह के लिबास में आये सितारे

वैसे अक्षय को बॉलीवुड का सबसे फिट एक्टर होने के कारण इस रोल के बेस्ट माना जा रहा है लेकिन कुछ दिनों पहले युवराज की बायोपिक के लिए आदित्य रॉय कपूर का भी नाम आया था। बता दें कि अक्षय ने बड़े परदे पर फिल्म ' पटियाला हाउस ' में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी लेकिन तब वो फास्ट बॉलर बने थे।

श्रद्धा और आदित्य करेंगे ' बॉम्बे ' के इस गाने का रीमेक

युवराज सिंह पर अभी तक बायोपिक बनाने की कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन बॉलीवुड में इसको लेकर काफी उत्सुकता है क्योंकि युवी की ज़िन्दगी में कई तरह के शेड्स हैं। फिर चाहे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ उनके लव लाइफ के किस्से हों या क्रिकेट के मैदान पर स्टुवर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के मारना।