Move to Jagran APP

Video: पहली बार देखिये शाहरुख़ खान का ये अंदाज़, ये 'ज़ीरो' सब पर भारी

बीते साल में फिल्म के शीर्षक को लेकर कई कयास लगाए गए थे। फिल्म का नाम बटला, बऊआ, रंगबाज और छिछोरा तक बताया गया था।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 03 Jan 2018 11:55 AM (IST)
Hero Image
Video: पहली बार देखिये शाहरुख़ खान का ये अंदाज़, ये 'ज़ीरो' सब पर भारी
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। और आख़िरकार सोमवार को वो दिन आ ही गया जब शाहरुख़ खान की फिल्म के नाम को लेकर करीब आठ महीनों से चल रहा सस्पेंस ख़त्म हो गया।  साल 2018 के पहले ही दिन शाहरुख़ खान ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा गिफ़्ट दे दिया।

ये बात तनु वेड्स मनु और रांझणा जैसी फिल्म बनने वाले आनंद एल राय की अगली फिल्म की है। शाहरुख खान ने अंतत: घोषणा कर दी है। सारे कयासों पर विराम लगाते हुए उन्होंने अपनी फिल्म का नाम 'ज़ीरो ' रखा है। जी हां , हिंदी सिनेमा के बेहतरीन हीरो की अगली फिल्म का नाम ज़ीरो होगा। आप इस फिल्म का शीर्षक जानकार जरूर चौंक सकते है लेकिन ये ज़ीरो , नाकारे, निरर्थक या 'किसी काम का नहीं' जैसे शब्द के लिए नहीं बल्कि एक टैग लाइन के जरिये अपने को साबित करता है। ज़ीरो के साथ कहा गया है कि ...हम जिसके पीछे लग जाते हैं उसकी लाइफ बना देते हैं। यानि शून्य, जिस अंक के पीछे लगता है वो संख्या उससे कई गुना बड़ी हो जाती है।

शाहरुख़ खान पहली बार इस फिल्म में बौने के किरदार में हैं। दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख ने अब तक इस तरह की किसी फिल्म में काम नहीं किया है. यह भी दिलचस्प है कि बौने किरदार को लेकर फिल्में तो बनी हैं, लेकिन तकनीकी रूप में भारतीय सिनेमा की यह पहली फिल्म होगी। फिल्म का टीज़र भी जारी किया गया है। फिल्म के टीज़र में शाहरुख़ खान की जिस तरह से झलक दिखाई गई है उसे देख कर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। ये बौना सा किरदार पागल, दीवाना, मनचला, इश्कबाज और रंगबाज होने के बावजूद ज़ीरो है। फिल्म में शाहरुख़ की एंट्री, एक पार्टी हॉल में शशि कपूर पर फिल्माये गए फिल्म जब जब फूल खिले के गाने 'तुमको हम पे प्यार आया ' पर डांस करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म ज़ीरो इस साल 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

याद हो कि मनोज कुमार ने फिल्म पूरब और पश्चिम में एक गाना गाया था...जब जीरो दिया मेरे भारत ने...मनोज कुमार ने शून्य की परिभाषा उस दौर में भी पूरब और पश्चिम में दर्शाई थी और अब इस फिल्म से शाहरुख़ अलग परिभाषा गढ़ते नजर आयेंगे।

आनंद एल राय के निर्देशन में शाहरुख़ पहली बार काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं। तीनों ने इससे पहले यश चोपड़ा की जब तक है जान में काम किया था। मेरठ के बैक ड्रॉप में बनी इस फिल्म का लेखन हिमांशु शर्मा ने किया है, जिन्होंने तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्में लिखी हैं। 

यह भी पढ़ें:पद्मावती पर बोला सेंसर: कांटछांट नहीं लेकिन नाम बदल कर पद्मावत करना होगा

बीते साल में फिल्म के शीर्षक को लेकर कई कयास लगाए गए थे। फिल्म का नाम बटला, बऊआ, रंगबाज और छिछोरा तक बताया गया था। फिल्म को लेकर शाहरुख ने हाल ही में बताया कि यह तकनीकी रूप से वर्ल्ड क्लास फिल्म बन रही है। फिल्म के अगले शेडयूल की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है।