Move to Jagran APP

The Archies: रिलीज होते ही क्यों विवादों में घिरी Suhana Khan-खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की फिल्म 'द आर्चीज'?

The Archies जोया अख्तर की हालिया रिलीज फिल्म द आर्चीज स्टार किड्स की टोली सुहाना खान खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा से सजी फिल्म है जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में छा गई है। मूवी को लेकर आखिर क्यों विवाद छिड़ गया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 09 Dec 2023 07:10 PM (IST)
Hero Image
नेपोटिज्म के विवाद पर जोया अख्तर ने तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Archies: कॉमिक बुक पर आधारित 'द आर्चीज' से शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने डेब्यू किया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के स्ट्रीम होते ही एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा गरमा गया है और निशाने पर सुहाना खान समेत बाकी स्टार कास्ट्स आ गए हैं।

द आर्चीज के बाद गरमाया नेपोटिज्म का मुद्दा

फिल्मी दुनिया में नेपोटिज्म का मुद्दा आए दिन सुर्खियों में रहता है। एक तरफ बिना गॉडफादर के आउटसाइडर्स सिनेमा में अपनी जगह बनाने में सालों चप्पलें घिसते हैं तो दूसरी ओर स्टार किड्स को आसानी से फिल्में मिल जाती हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) तक, नेपोटिज्म विवाद का शिकार हो चुकी हैं। अब इस मुद्दे में सुहाना, खुशी और अगस्त्य को भी घसीटा जा रहा है। 

लोगों को कैसी लगी द आर्चीज?

रिलीज के बाद 'द आर्चीज' को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स आया। कुछ लोगों ने सुहाना, खुशी और अगस्त्य के अभिनय की तारीफ की तो कुछ ने आलोचना। सोशल मीडिया पर लोगों के ऐसे भी कमेंट्स आए कि आखिर जोया ने यह फिल्म क्यों बनाई। इस बीच नेपोटिज्म का विवाद भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में, जोया ने इस पर बचाव भी किया। 

यह भी पढ़ें- The Archies Review: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'द आर्चीज', कैसा रहा सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर का डेब्यू?

नेपोटिज्म विवाद पर जोया अख्तर का जवाब

जोया अख्तर ने Juggernaut को दिए इंटरव्यू में नेपोटिज्म एक नॉर्मल बताया है। उन्होंने कहा कि मुद्दा अमीर और गरीब का है। उनका कहना है कि कई लोगों को कुछ चीजें आसानी से मिल जाता और कुछ को नहीं। जोया ने कहा- 

हर किसी को एक ही तरह की शिक्षा, नौकरी के अवसर आदि की जरूरत होती है, लेकिन जब आप कहते हैं कि सुहाना खान को आपकी फिल्म में नहीं होना चाहिए तो यह नॉर्मल है, क्योंकि वह मेरी फिल्म में हो या न हों, इससे आपकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आएगा।

ट्रोल्स पर बरसीं जोया अख्तर

जोया अख्तर ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपना स्ट्रॉन्ग ओपिनियन देते हुए कहा कि हर किसी को अपने प्रोफेशन को चुनने का अधिकार है, चाहे वह किसी स्टार का बच्चा हो या नहीं। जोया ने यह भी कहा-

नेपोटिज्म तब होता है जब मैं जनता का पैसा या किसी और का पैसा लेती और अपने दोस्तों और परिवार का पक्ष लेती। जब मैं अपना पैसा खर्च कर रही तो यह नेपोटिज्म नहीं है। आप कौन होते हैं मुझे बताने वाले कि मुझे मेरे पैसे का क्या करना है? यह मेरा पैसा है। अगर कल मैं अपना पैसा अपनी भतीजी पर खर्च करना चाहूं तो यह मेरी समस्या है।

'द आर्चीज' 7 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। सुहाना, खुशी और अगस्त्य के अलावा फिल्म में वेदांग रैना, डॉट, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा भी हैं। 

यह भी पढ़ें- The Archies Twitter Review: पब्लिक ने किया सुहाना और खुशी की फिल्म का रिव्यू, कहा- 'सब है बस एक्टिंग नहीं है'