The Goat Life Worldwide Collection: 'द गोट लाइफ' ने दी 'क्रू' को दिखाया आईना, दुनियाभर में छुआ ये जादुई आंकड़ा
दक्षिण राज्य से आई फिल्म आदु जीवितम द गोट लाइफ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म एक मजदूर की कहानी को दिखाती है। इसकी स्टोरी को सिर्फ डोमेस्टिक फ्रंट पर ही नहीं ग्लोबल लेवल पर भी पसंद किया जा रहा है। एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की द गोट लाइफ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aadujeevitham: The Goat Life Collection: नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म डायरेक्टर ब्लेसी की मूवी 'आदु जीवितम: द गोट लाइफ' को अब तक टिकट विंडो पर धमाकेदार रिस्पांस मिला। अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने डोमेस्टिक के साथ-साथ वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी अच्छी कमाई की है।
ग्लोबल लेवल पर छाई 'द गोट लाइफ'
पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) को लीड रोल में लेते हुए बनी 'द गोट लाइफ' एक मजदूर की कहानी है। स्थानीय दृश्यों को दिखाते हुए बनी इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग जॉर्डन और अल्जीरिया में भी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 50 करोड़ की कमाई की तरफ बढ़ चुकी है। वहीं, ग्लोबल लेवल पर मूवी इसकी दोगुनी कमाई कर गई है।
'द गोट लाइफ' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'द गोट लाइफ' का सबसे ज्यादा कलेक्शन मलयालम भाषा में हुआ है। इसके बाद फिल्म को हिंदी भाषा में कुछ दर्शक मिले हैं। डोमेस्टिक कलेक्शन में मूवी ने 47 करोड़ तक का बिजनेस किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। पृथ्वीराज सुकुमारन ने मूवी का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर किया है।100 Cr and counting at the Global Box Office! Thank you for this unprecedented success! ❤️🙏 #Aadujeevitham #TheGoatLife @DirectorBlessy @benyamin_bh @arrahman @Amala_ams@Haitianhero @rikaby @resulp @iamkrgokul @HombaleFilms @AAFilmsIndia @PrithvirajProd @RedGiantMovies_… pic.twitter.com/6H1gynVIJ6
— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) April 6, 2024
'द गोट लाइफ' को इन फिल्मों से मिल रही टक्कर
'आदु जीवितम: द गोट लाइफ' 28 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म को 'क्रू' के साथ ही 'शैतान' से भी कुछ हद तक टक्कर मिली। 'क्रू' फिल्म करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की है, जो कि 29 मार्च को रिलीज की गई थी। वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म ने 88 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Hans Zimmer जो रणबीर कपूर की 'रामायण' से कर सकते हैं डेब्यू, इन फिल्मों के लिए जीत चुके हैं ऑस्कर