Move to Jagran APP

Box Office पर खुद से ही टकराएंगे परेश रावल, एक ही दिन आ रहीं 'आंख मिचौली' और 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री'

Aankh Micholi Vs Shastry Virudh Shastry दोनों फिल्मों की कहानी और जॉनर बिल्कुल अलग है। आंख मिचौली जहां फैमिली कॉमेडी ड्रामा है वहीं शास्त्री विरुद्ध शास्त्री कोर्ट रूम ड्रामा है। मगर दोनों के केंद्र में परिवारी ही है। ऐसा कम ही होता है कि एक ही कलाकार की दो फिल्में एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हों। परेश दोनों ही फिल्मों में बेहद अहम भूमिका में नजर आएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 19 Oct 2023 07:34 PM (IST)
Hero Image
परेश रावल की दो फिल्में एक ही दिन आ रही हैं। फोटो- फिल्म टीम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल की आखिरी तिमाही में फेस्टिव सीजन के मद्देनजर बॉक्स ऑफिस पर कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिनमें दो बड़ी फिल्में एक-दूसरे से टकराएंगी। पहली दिसम्बर को रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर में टक्कर होगी।

वहीं, क्रिसमस पर शाह रुख खान की डंकी और प्रभास की सालार आमने-सामने होंगी। इन दो महामुकाबलों से पहले नवम्बर में एक बड़ा मजेदार क्लैश होने जा रहा है, जिसमें परेश रावल बॉक्स ऑफिस पर खुद से भिड़ेंगे। 

दरअसल, 3 नवम्बर को दो फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें परेश रावल मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। ये फिल्में हैं- आंख मिचौली और शास्त्री विरुद्ध शास्त्री। 

यह भी पढ़ें: December Film Clashes- सालार-डंकी से लेकर एनिमल और योद्धा तक, दिसंबर में होगा बॉक्स ऑफिस का बड़ा युद्ध

आंख मिचौली

आंख मिचौली फैमिली कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। इस फिल्म की कहानी शादी की थीम पर आधारित है, जिसमें दो परिवारों की शरारतों को दिखाया गया है।

यह फिल्म पहले 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, मगर गुरुवार को निर्माताओं ने एलान किया कि फिल्म 3 नवम्बर को आएगी। आंख मिचौली में परेश रावल के साथ मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु दसानी, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज अहम किरदारों में नजर आएंगे। 

शास्त्री विरुद्ध शास्त्री

शास्त्री विरुद्ध शास्त्री कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसका निर्देशन नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने किया है। अनु सिंह ने स्क्रीनप्ले लिखा है। इस फिल्म में परेश रावल के साथ शिव पंडित, मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी और नीना कुलकर्णी अहम किरदार निभा रहे हैं।

यह बंगाली फिल्म पोश्तो का रीमेक है, जिसमें सौमित्र चटर्जी ने परेश रावल वाला किरदार निभाया था। परेश रावल ने पोस्टर और रिलीज डेट शेयर करते हुए लिखा- क्या बच्चे के लिए अपना प्यार अदालत में साबित किया जा सकता है?

यह भी पढ़ें: The Kerala Story के बाद अब 'बस्तर' की बारी, नक्सलियों पर आधारित अदा शर्मा की अपकमिंग फिल्म

फिल्म की कहानी सात साल के बच्चे मोमोजी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पैरेंट्स और ग्रैंडपैरेंट्स के बीच भावनात्मक स्तर पर फंसा हुआ है। उसकी कस्टडी को लेकर दोनों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। एक तरफ दादा-दादी का प्यार है तो दूसरी ओर माता-पिता हैं।