The Kerala Story: अदा शर्मा की फिल्म ने कंगना, आलिया और विद्या को छोड़ा पीछे, 7 दिनों में की सबसे ज्यादा कमाई
Adah Sharma Starrer The Kerala Story Become Highest Opening Female Lead Bollywood film अदा शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफस पर एक हफ्ते में छप्परफाड़ कमाई कर गई है। फिल्म ने कई बड़ी एक्ट्रेस की फिल्मों को वीकेंड कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 12 May 2023 03:06 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Adah Sharma Starrer The Kerala Story Become Highest Opening Female Lead Bollywood film: अदा शर्मा की फिल्म थिएटर्स में छाई हुई है। फिल्म को कुछ लोग प्रोपेगेंडा बता रहे हैं तो वहीं कुछ तारीफ कर रहे हैं। द केरल स्टोरी को लेकर भले ही विवाद चल रहा हो, लेकिन फिल्म लगातार कमाई कर अपना प्रॉफिट बनाती जा रही है।
द केरल स्टोरी को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म ने इन सात दिनों में इतनी कमाई कर ली है कि कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। द केरल स्टोरी ने फीमेल लीड वाली कई सुपरहिट फिल्मों को मात दे दी है।
द केरल स्टोरी का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन
अदा शर्मा की फिल्म ने ओपनिंग वीक कलेक्शन के मामले में आलिया भट्ट, कंगना रनोट और विद्या बालन जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। द केरल स्टोरी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में लगभग 81.36 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही द केरल स्टोरी महिला प्रधान फिल्मों की कैटेगरी में हाईएस्ट ओपनिंग वीक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।कंगना और आलिया को छोड़ा पीछे
द केरल स्टोरी के बाद दूसरे नंबर पर साल 2015 में आई कंगना रनोट की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स आती है। फिल्म ने ओपनिंग वीक में 69.95 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी है, जिसने पहले हफ्ते में 68.93 करोड़ की कमाई की थी।
अदा शर्मा की फिल्म निकली सबसे आगे
फीमेल लीड वाली हाईएस्ट ओपनिंग वीक कलेक्शन के मामले में चौथे नंबर पर 57.95 करोड़ के साथ कंगना की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी आती है। वहीं, पांचवें नंबर पर आलिया की राजी है, जिसने पहले हफ्ते में 56.59 करोड़ का कलेक्शन किया था।विद्या बालन भी खा रही हैं मात
ओपनिंग वीकेंड के अलावा द केरल स्टोरी कई महिला प्रधान फिल्मों का लाइफ टाइम कलेक्शन भी क्रॉस कर गई है। इनमें विद्या बालन की डर्टी पिक्चर (80 करोड़), करीना कपूर की वीरे दी वेडिंग (81 करोड़) और सोनम कपूर की नीरजा (75 करोड़) शामिल है।