Adipurush Advance Bookings: बॉक्स ऑफिस पर मचेगा बवाल? सिर्फ पीवीआर सिनेमाज में बिके एक लाख से ज्यादा टिकट
Adipurush Advance Bookings आदिपुरुष इस साल की उन फिल्मों में शामिल है जिसका इंतजार दर्शकों के साथ ट्रेड को भी है। पठान के बाद बॉक्स ऑफिस पर आयी शिथिलता को आदिपुरुष तोड़ सकती है। हालांकि फिल्म के सामने कुछ चुनौतियां भी हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 13 Jun 2023 09:19 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। पठान के बाद इस साल की दूसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शुरुआती हिचकोलों के बाद अब ऐसा लग रहा है कि प्रभास और कृति सेनन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आ सकती है। कम से कम एडवांस बुकिंग के आंकड़े तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं।
देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनोक्स सिनेमाज ने मंगलवार को बताया कि फिल्म के एक लाख टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। 'आदिपुरुष' का निर्देशन ओम राउत ने किया है। 16 जून को फिल्म तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जा रही है।
किन फॉरमेट्स में रिलीज होगी 'आदिपुरुष'?
फिल्म में प्रभास भगवान राम और कृति सीता के किरदार में हैं। वहीं, सैफ अली खान रावण के रोल में दिखेंगे। हनुमान का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है। 'आदिपुरुष' 2डी और 3डी फॉरमेट्स में रिलीज की जा रही है। हालांकि, हॉलीवुड फिल्म द फ्लैश की वजह से आइमैक्स फॉरमेट में स्क्रींंस नहीं मिल सकीं।भारत में एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू हुई हैं। हालांकि, ओवरसीज में एडवांस बुकिंग पहले ही खुल चुकी है। शुक्रवार तक ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड मार्केट्स में फिल्म ने 16000 डॉलर एडवांस बुकिंग से जमा कर लिये थे।
Pathaan VS Adipurush
अब अगर, इसकी तुलना पठान से करें, जो इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है तो तस्वीर कुछ इस तरह सामने आती है।
पठान की रिलीज से एक दिन पहले तक चार लाख से अधिक टिकट पहले दिन के लिए बुक हो चुके थे। तब ट्रेड जानकारों ने अनुमान लगाया था कि फिल्म 45-50 करोड़ के बीच ओपनिंग ले सकती है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी पठान ने 57 करोड़ का नेट कलेक्शन हिंदी, तमिल और तेलुगु में किया था। फिल्म इन्हीं तीन भाषाओं में रिलीज हुई थी।