Move to Jagran APP

Adipurush Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में पास नहीं हुई प्रभास-कृति की 'आदिपुरुष', बस इतना सा हुआ कलेक्शन

Adipurush Box Office Day 4 विवादों के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष ने तीन दिनों में ही सफलता के झंडे गाड़े। फिल्म ने वीकेंड पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की लेकिन मंडे को फिल्म पर वर्किंग डेज का असर देखने को मिला।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 20 Jun 2023 08:58 AM (IST)
Hero Image
Adipurush Box Office Day 4 Prabhas and Kriti Mythological Film Collection Goes Down on Monday in India/Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Box Office Day 4: साउथ स्टार प्रभास की फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। शुरुआत से ही आदिपुरुष को लेकर विवाद शुरू है। फिल्म के VFX से लेकर डायलॉग और किरदारों पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद कई जगहों पर फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है, तो वहीं कहीं इस फिल्म के खिलाफ थिएटर में विरोध प्रदर्शन जारी हो गया है।

हालांकि, इन सबके बीच वीकेंड तक तो फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मंडे को फिल्म का कलेक्शन काफी कम हो गया। सभी भाषाओं में फिल्म की कमाई कैसी रही, चलिए जानते हैं टोटल कलेक्शन।

मंडे टेस्ट में पास नहीं हुई प्रभास-कृति की 'आदिपुरुष'

प्रभास और कृति की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर भले ही कितना भी विवाद हुआ हो, लेकिन इसका पूरा फायदा मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर मिला है। रिलीज के तीन दिन में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि, वर्किंग डे सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।

रविवार को महज हिंदी भाषा में 38 करोड़ का बिजनेस करने वाली 'आदिपुरुष', सोमवार को केवल हिंदी में सिंगल डे पर 10 करोड़ ही कमा पाई। फिल्म पर वीक डे का असर साफ तौर पर देखने को मिला। सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म ने इंडिया में अब तक लगभग चार दिनों में नेट 241 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

सभी भाषाओं में 'आदिपुरुष' ने की इतनी कमाई

'आदिपुरुष' की कमाई की बात करें तो हिंदी भाषा में तो प्रभास की फिल्म अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन तेलुगु भाषा में फिल्म का कलेक्शन हर दिन के साथ घट रहा है। सिर्फ तेलुगु भाषा में 48 करोड़ से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने मंडे को सिर्फ 9 करोड़ का बिजनेस किया।"

फिल्म का तेलुगु भाषा में टोटल कलेक्शन 113.45 करोड़ तक पहुंचा है, जबकि हिंदी बेल्ट में फिल्म का टोटल कलेक्शन 122.25 करोड़ तक पहुंच गया है। इसके अलावा तमिल में फिल्म कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पा रही है और सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 39 लाख का सिंगल डे पर कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.74 करोड़ तक पहुंचा है।