Adipurush Box Office Day 5: मंगलवार को औंधे मुंह गिरी आदिपुरुष, प्रभास की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
Adipurush Box Office Day 5 Collection प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की सोमवार को 70 पर्सेंट कमाई गिरी है लेकिन मंगलवार को फिल्म का प्रदर्शन और भी निराशाजनक रहा और ओम राउत की आदिपुरुष महज इतनी कमाई कर पाई।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 21 Jun 2023 08:13 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Box Office Day 5: आदिपुरुष की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही शानदार कमाई कर ली थी। वीकेंड तक इस फिल्म को एडवांस बुकिंग का पूरा-पूरा फायदा मिला और तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई।
हालांकि, सोमवार के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मंगलवार को बहुत ही कम कमाई की है। प्रभास के स्टारडम का तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर भी कोई असर नहीं दिखा। अब तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की, चलिए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।
मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर घटा कलेक्शन
प्रभास और कृति सेनन की माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' का सोमवार को 70 पर्सेंट कलेक्शन घटा था और मंगलवार को ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म का हाल और भी ज्यादा बेहाल हो गया। मंगलवार को सिंगल डे पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा में सिर्फ 6 करोड़ रुपए कमाए।पांचवें दिन में फिल्म का हिंदी में टोटल कलेक्शन 126 करोड़ तक पहुंचा। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन और प्रभास स्टारर ये फिल्म अब तक 248. 6 करोड़ नेट और 279.9 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।
तेलुगु भाषा में भी हुआ हाल बेहाल
प्रभास साउथ सिनेमा के कितने बड़े स्टार हैं, इससे तो हम सब ही वाकिफ हैं, लेकिन 'आदिपुरुष' वहां भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। तेलुगु सिनेमा के स्टार प्रभास की फिल्म ने पांचवें दिन रीजनल भाषा में महज 4.5 करोड़ का सिंगल डे बिजनेस किया है, जबकि तमिल भाषा में इस फिल्म का परफॉर्मेंस बेहद ही निराशाजनक रही है।
फिल्म ने तमिल में मंगलवार को सिर्फ 34 लाख का बिजनेस किया है। तेलुगु में जहां फिल्म अब तक 115.35 करोड़ की कमाई कर पाई है, तो वहीं तमिल में पांच दिन में फिल्म ने टोटल 3 करोड़ का कलेक्शन किया है। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' को अपने डायलॉग्स और किरदारों की वजह से लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है।