Move to Jagran APP

Adipurush Day One Global Box Office: प्रभास की फिल्म 100 करोड़ की ओपनिंग के साथ हैट्रिक लगाने के लिए तैयार

Adipurush Day One Global Box Office अब तक पांच भारतीय फिल्मों ने पहले दिन 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया है। छठवीं फिल्म आदिपुरुष हो सकती है। इस फिल्म को 120 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलने का अनुमान है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 15 Jun 2023 08:37 PM (IST)
Hero Image
Adipurush Day One Global Box Office, Adipurush films
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Day One Global Box Office: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को ग्लोबली रिलीज हो रही है। इसके साथ वे पहले ऐसे अभिनेता हो जाएंगे, जिनकी 3 फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से अधिक का होगा। आदिपुरुष वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाने के लिए तैयार है।

प्रभास की कितनी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग ली है?

यह प्रभास की तीसरी फिल्म होगी जो कि बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग लेगी। इसके पहले, बाहुबली2 और साहो ऐसा कर चुकी हैं। प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म को अच्छा मोमेंटम मिला है।

आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग कैसी है?

फिल्म आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी रही है। वहीं, फिल्म का हिंदी वर्जन भी काफी धमाकेदार ओपनिंग लेने के लिए तैयार है। आंध्र प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई है। अभी तक तमिलनाडु और केरला ने पार्टी ज्वाइन नहीं की है। इसके चलते वर्ड ऑफ माउथ बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

आदिपुरुष की ग्रॉस ओपनिंग दक्षिण के राज्यों में कितनी होने की उम्मीद है?

आदिपुरुष को लेकर आ रहे हैं नंबरों पर विश्वास करें तो फिल्म की ग्रॉस ओपनिंग दक्षिण के राज्यों में ही 55 करोड़ की होने की उम्मीद है। आंध्र प्रदेश में अकेले 35 से 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिल सकती है। वहीं, कर्नाटक में यह 8 करोड़, तमिलनाडु और केरल में दो-दो करोड़ रुपये की ओपनिंग की अपेक्षा जताई जा रही है। वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन 30 से 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने का अनुमान जताया जा रहा है।

आदिपुरुष 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनेगी?

इसके चलते, इस फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त मोमेंटम देखा जा रहा है। वहीं, इसमें अगर ओवरसीज के नंबरों को जोड़ा जाए तो यहां 3 से साढ़े 3 मिलियन डॉलर होने की अपेक्षा जताई जा रही है। कई लोगों का मानना है कि आदिपुरुष 2023 की भारतीय सिनेमा के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनेगी।

आदिपुरुष क्या बाहुबली 2 से भी बड़ी ओपनिंग ले सकती है?

पठान ने ओपनिंग डे पर 106 करोड़ रुपये का व्यापार किया था। वहीं, आदिपुरुष 120 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। आदिपुरुष बाहुबली 2 से भी बड़ी ओपनिंग ले सकती है। प्रभास की यह तीसरी फिल्म होगी, जिसे 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिलेगी। यह किसी भी भारतीय कलाकार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। वह एकमात्र ऐसे अभिनेता है। जो ऐसा कर पाएंगे।